ETV Bharat / bharat

Bihar News: विक्रमशिला एक्सप्रेस में विस्फोट होने से मची अफरा-तफरी, युवक घायल - विक्रमशिला ट्रेन में विस्फोट एक युवक घायल

जमालपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस की एक बोगी में विस्फोट (Vikramshila Express blast) हो गया. विस्फोट में एक युवक घायल हो गया. यह विस्फोट कैसे हुआ इसका पता नहीं चल सका. रेलवे अधिकारी, रेल पुलिस और यात्रियों का मानना है कि मोबाइल विस्फोट होने के कारण यह घटना घटी है.

vikramshila
vikramshila
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 9:34 PM IST

मुंगेर (जमालपुर): जमालपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला ट्रेन में विस्फोट (blast in Train at Jamalpur station) हुआ है. जब घटना हुई उस वक्त ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी थी. ट्रेन की एस-9 बोगी में हुए विस्फोट में घायल युवक की पहचान जिले के हवेली खड़गपुर भलवाई गांव निवासी राजकुमार के 20 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गयी. यह विस्फोट कैसे हुआ इसका पता नहीं चल सका. रेलवे अधिकारी, रेल पुलिस और यात्रियों का मानना है कि एक यात्री का मोबाइल विस्फोट हो गया था.

इसे भी पढ़ेंः Munger Crime News: धरहरा में कांबिंग ऑपरेशन से बौखलाए नक्सली, किसान को उतारा मौत के घाट

अफरा-तफरी मच गई: संदीप ने बताया कि आनंद विहार जाने के लिए बरियारपुर से एस-9 बोगी में चढ़े थे. ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण गेट पर ही खड़ा था. जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर ट्रेन रुकी. ट्रेन रुकते ही अचानक एक महिला के बैग से धुंआ निकलने लगा और जबरदस्त विस्फोट हुआ. विस्फोट के बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई. वह ट्रेन की गेट पर गिर गया. गिरने के बाद देखा कि महिला के बैग में आग लगी है. जिसकी चपेट में संदीप भी आ गया. आग की चपेट में आने से उसका पैर बुरी तरह से जल गया.

रेल अस्पताल में कराया इलाजः संदीप ने कहा कि स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान ने ट्रेन से उसे उतारते हुए प्लेटफार्म पर लिटाया. इस बीच ट्रेन कुछ देर रुकने के बाद खुल गई. घायल युवक ने यह भी बताया कि उसके अलावा ट्रेन में कई अन्य यात्री भी विस्फोट में मामूली रूप से घायल हुए थे, लेकिन दिल्ली जाने के कारण वे ट्रेन से नहीं उतरे. घायल यात्री का इलाज करने के लिए मेडिकल टीम आधे घंटे बाद प्लेटफार्म पर पहुंची. इस बीच घायल यात्री दर्द से छटपटा रहा था. घायल युवक का रेल अस्पताल जमालपुर में इलाज किया जा रहा है.

मुंगेर (जमालपुर): जमालपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला ट्रेन में विस्फोट (blast in Train at Jamalpur station) हुआ है. जब घटना हुई उस वक्त ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी थी. ट्रेन की एस-9 बोगी में हुए विस्फोट में घायल युवक की पहचान जिले के हवेली खड़गपुर भलवाई गांव निवासी राजकुमार के 20 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गयी. यह विस्फोट कैसे हुआ इसका पता नहीं चल सका. रेलवे अधिकारी, रेल पुलिस और यात्रियों का मानना है कि एक यात्री का मोबाइल विस्फोट हो गया था.

इसे भी पढ़ेंः Munger Crime News: धरहरा में कांबिंग ऑपरेशन से बौखलाए नक्सली, किसान को उतारा मौत के घाट

अफरा-तफरी मच गई: संदीप ने बताया कि आनंद विहार जाने के लिए बरियारपुर से एस-9 बोगी में चढ़े थे. ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण गेट पर ही खड़ा था. जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर ट्रेन रुकी. ट्रेन रुकते ही अचानक एक महिला के बैग से धुंआ निकलने लगा और जबरदस्त विस्फोट हुआ. विस्फोट के बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई. वह ट्रेन की गेट पर गिर गया. गिरने के बाद देखा कि महिला के बैग में आग लगी है. जिसकी चपेट में संदीप भी आ गया. आग की चपेट में आने से उसका पैर बुरी तरह से जल गया.

रेल अस्पताल में कराया इलाजः संदीप ने कहा कि स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान ने ट्रेन से उसे उतारते हुए प्लेटफार्म पर लिटाया. इस बीच ट्रेन कुछ देर रुकने के बाद खुल गई. घायल युवक ने यह भी बताया कि उसके अलावा ट्रेन में कई अन्य यात्री भी विस्फोट में मामूली रूप से घायल हुए थे, लेकिन दिल्ली जाने के कारण वे ट्रेन से नहीं उतरे. घायल यात्री का इलाज करने के लिए मेडिकल टीम आधे घंटे बाद प्लेटफार्म पर पहुंची. इस बीच घायल यात्री दर्द से छटपटा रहा था. घायल युवक का रेल अस्पताल जमालपुर में इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.