ETV Bharat / bharat

विक्रम मिसरी बने डिप्टी एनएसए, अजीत डोभाल को करेंगे रिपोर्ट - अजीत डोभाल विक्रम मिसरी राजेंद्र खन्ना दत्ता पंडसलगीर

चीन में भारत के पूर्व राजदूत विक्रम मिसरी को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA) नियुक्त किया गया है. वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे. मिसरी को इंडियन पैसिफिक मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है.

vikram misri deputy nsa
विक्रम मिसरी
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 11:51 PM IST

हैदराबाद : चीन में भारत के पूर्व राजदूत विक्रम मिसरी को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA Vikram Misri) नियुक्त किया गया है. विक्रम मिसरी 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं. वह 31 दिसंबर को पंकज सरन के सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी जगह लेंगे.

अनुभवी राजनयिक मिसरी की इस पद पर नियुक्ति, लगभग तीन वर्षों तक चीन में भारतीय राजदूत के रूप में कार्य करने के बाद हुई. सरकार पहले ही प्रदीप कुमार रावत को चीन में भारत का नया दूत नियुक्त कर चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि मिसरी को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है. मिसरी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे.

वर्तमान में, राजिंदर खन्ना, पंकज सरन और दत्तात्रेय पडसलगीकर डिप्टी एनएसए के रूप में कार्यरत हैं. पंकज सरन 31 दिसंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं. जिनकी जगह विक्रम मिसरी लेंगे.

मिसरी को इंडियन पैसिफिक मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है. उन्होंने विदेश मंत्रालय के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. मिसरी ने यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तरी अमेरिका में विभिन्न भारतीय मिशनों में भी काम किया है.

विक्रम मिसरी मई 2014 से जुलाई 2014 तक पीएम नरेंद्र मोदी के निजी सचिव रह चुके हैं. उससे पहले इसी पद पर वे मनमोहन सिंह के कार्यकाल (अक्टूबर 2012-मई 2014) में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. वह म्यांमार और स्पेन में बतौर राजदूत काम कर चुके हैं. उनके पास तीन साल का विज्ञापन और एडवरटाइजिंग फिल्म बनाने का भी अनुभव है.

ये भी पढ़ें : संजय कुमार सिंह इस्पात सचिव नियुक्त, कई और अधिकारियों के विभागों में फेरबदल

हैदराबाद : चीन में भारत के पूर्व राजदूत विक्रम मिसरी को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA Vikram Misri) नियुक्त किया गया है. विक्रम मिसरी 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं. वह 31 दिसंबर को पंकज सरन के सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी जगह लेंगे.

अनुभवी राजनयिक मिसरी की इस पद पर नियुक्ति, लगभग तीन वर्षों तक चीन में भारतीय राजदूत के रूप में कार्य करने के बाद हुई. सरकार पहले ही प्रदीप कुमार रावत को चीन में भारत का नया दूत नियुक्त कर चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि मिसरी को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है. मिसरी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे.

वर्तमान में, राजिंदर खन्ना, पंकज सरन और दत्तात्रेय पडसलगीकर डिप्टी एनएसए के रूप में कार्यरत हैं. पंकज सरन 31 दिसंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं. जिनकी जगह विक्रम मिसरी लेंगे.

मिसरी को इंडियन पैसिफिक मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है. उन्होंने विदेश मंत्रालय के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. मिसरी ने यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तरी अमेरिका में विभिन्न भारतीय मिशनों में भी काम किया है.

विक्रम मिसरी मई 2014 से जुलाई 2014 तक पीएम नरेंद्र मोदी के निजी सचिव रह चुके हैं. उससे पहले इसी पद पर वे मनमोहन सिंह के कार्यकाल (अक्टूबर 2012-मई 2014) में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. वह म्यांमार और स्पेन में बतौर राजदूत काम कर चुके हैं. उनके पास तीन साल का विज्ञापन और एडवरटाइजिंग फिल्म बनाने का भी अनुभव है.

ये भी पढ़ें : संजय कुमार सिंह इस्पात सचिव नियुक्त, कई और अधिकारियों के विभागों में फेरबदल

Last Updated : Dec 27, 2021, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.