ETV Bharat / bharat

satish kaushik death case : फार्म हाउस के मालिक की पत्नी का दावा, कहा-उसके पति ने की सतीश कौशिक की हत्या - ईटीवी भारत दिल्ली

एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. फार्म हाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी सानवी मालू ने उन पर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने सतीश कौशिक की मौत को लेकर किसी भी तरह की कोई ऐसी संभावना जाहिर नहीं की है.

सतीश कौशिक
सतीश कौशिक
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Mar 12, 2023, 2:19 PM IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड के अभिनेता और डायरेक्टर रहे सतीश कौशिक की मौत को लेकर अब एक और नया पेंच फंसता नजर आ रहा है.दरअसल एक महिला ने दिल्ली पुलिस को शिकायत देकर यह दावा किया है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के विवाद के चक्कर में पड़कर सतीश कौशिक की हत्या कर दी है. महिला ने दावा किया है कि वह फार्म हाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी सानवी मालू है.

विकास मालू की पत्नी सानवी द्वारा दी गई शिकायत
विकास मालू की पत्नी सानवी द्वारा दी गई शिकायत

सानवी मालू ने कहा कि विकास मालू का 15 करोड़ को लेकर काफी समय से सतीश कौशिक से विवाद चल रहा था. वहीं, सानवी द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि सतीश कौशिक 15 करोड़ वापस देने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन मेरे पति के पास वापस करने के लिए पैसे नही थे. इसको लेकर दोनों में विवाद भी चल रहा था. हालांकि दूसरी तरफ शनिवार रात दिल्ली पुलिस ने सतीश कौशिक की मौत को लेकर किसी भी तरह की कोई ऐसी संभावना जाहिर नहीं की है, जिससे उनकी मौत अप्राकृतिक तरीके से हुई हो.

विकास मालू की पत्नी सानवी द्वारा दी गई शिकायत
विकास मालू की पत्नी सानवी द्वारा दी गई शिकायत
वहीं, सानवी का दावा है कि पैसे को लेकर पिछले साल सतीश कौशिक दुबई गया था. उस समय विकास मालू और उसकी पत्नी दुबई में थी. उसकी पत्नी का दावा है कि उस दौरान जब दोनों में बहस हो रही थी तो ड्राइंग रूम में उसने दोनों की बात सुनी थी. इस बात में कितनी सच्चाई है, यह कहना अभी मुश्किल है. पुलिस महिला से पूछताछ कर सकती है.
विकास मालू की पत्नी सानवी द्वारा दी गई शिकायत
विकास मालू की पत्नी सानवी द्वारा दी गई शिकायत

ये भी पढ़ें : Satish Kaushik Death Case: 5 घंटे होली खेलने के बाद किया था आराम, फिर हार्ट अटैक से हुई मौत

बता दें कि साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीजीपी राजीव कुमार ने शनिवार रात साफ स्पष्ट किया था की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह की कोई लू फॉल्स नहीं आया है. न ही परिवार की तरफ से कोई संदेह जताया गया है. पुलिस सतीश कौशिक के परिवार के संपर्क में है.

ये भी पढ़ें : LG Writes Letter to Kejriwal: वजीराबाद जल शोधन संयंत्र की सफाई पर LG का CM केजरीवाल को पत्र

नई दिल्ली : बॉलीवुड के अभिनेता और डायरेक्टर रहे सतीश कौशिक की मौत को लेकर अब एक और नया पेंच फंसता नजर आ रहा है.दरअसल एक महिला ने दिल्ली पुलिस को शिकायत देकर यह दावा किया है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के विवाद के चक्कर में पड़कर सतीश कौशिक की हत्या कर दी है. महिला ने दावा किया है कि वह फार्म हाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी सानवी मालू है.

विकास मालू की पत्नी सानवी द्वारा दी गई शिकायत
विकास मालू की पत्नी सानवी द्वारा दी गई शिकायत

सानवी मालू ने कहा कि विकास मालू का 15 करोड़ को लेकर काफी समय से सतीश कौशिक से विवाद चल रहा था. वहीं, सानवी द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि सतीश कौशिक 15 करोड़ वापस देने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन मेरे पति के पास वापस करने के लिए पैसे नही थे. इसको लेकर दोनों में विवाद भी चल रहा था. हालांकि दूसरी तरफ शनिवार रात दिल्ली पुलिस ने सतीश कौशिक की मौत को लेकर किसी भी तरह की कोई ऐसी संभावना जाहिर नहीं की है, जिससे उनकी मौत अप्राकृतिक तरीके से हुई हो.

विकास मालू की पत्नी सानवी द्वारा दी गई शिकायत
विकास मालू की पत्नी सानवी द्वारा दी गई शिकायत
वहीं, सानवी का दावा है कि पैसे को लेकर पिछले साल सतीश कौशिक दुबई गया था. उस समय विकास मालू और उसकी पत्नी दुबई में थी. उसकी पत्नी का दावा है कि उस दौरान जब दोनों में बहस हो रही थी तो ड्राइंग रूम में उसने दोनों की बात सुनी थी. इस बात में कितनी सच्चाई है, यह कहना अभी मुश्किल है. पुलिस महिला से पूछताछ कर सकती है.
विकास मालू की पत्नी सानवी द्वारा दी गई शिकायत
विकास मालू की पत्नी सानवी द्वारा दी गई शिकायत

ये भी पढ़ें : Satish Kaushik Death Case: 5 घंटे होली खेलने के बाद किया था आराम, फिर हार्ट अटैक से हुई मौत

बता दें कि साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीजीपी राजीव कुमार ने शनिवार रात साफ स्पष्ट किया था की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह की कोई लू फॉल्स नहीं आया है. न ही परिवार की तरफ से कोई संदेह जताया गया है. पुलिस सतीश कौशिक के परिवार के संपर्क में है.

ये भी पढ़ें : LG Writes Letter to Kejriwal: वजीराबाद जल शोधन संयंत्र की सफाई पर LG का CM केजरीवाल को पत्र

Last Updated : Mar 12, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.