विजयवाड़ा: विजयवाड़ा रेप पीड़िता के परिवार का कहना है कि पुलिस हमें धमका रही है. दरअसल, विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में सामूहिक बलात्कार पीड़िता के माता-पिता ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दी है. उन्होंने रोते हुए अपनी पीड़ा जिलाधिकारी को बताई है. पीड़िता के परिवार का कहना है कि पुलिस उन्हें धमकी दे रही है कि सरकार ने आपके साथ न्याय किया है.
परिजनों ने बताया कि पुलिस का कहना है कि आप इसे मुद्दा क्यों बना रहे हो? वहीं परिजनों ने कहा कि पैसा दिया जाए तो क्या इंसाफ हो जाता है? पीड़िता के माता-पिता से अधिकारियों को सारी बातें बताई हैं. उन्होंने कहा कि हम रोते रहे लेकिन हमारी बेटी को बचाने के लिए एक भी पुलिसकर्मी नहीं आया. सिवाय यह कहने के कि उस लड़की को लाओ जो घटना के बाद वहां मौजूद थी.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक: फर्जी डॉक्टर दंपति के इलाज से महिला की मौत, दोनों गिरफ्तार
पीड़िता के माता-पिता ने मांग की है कि उनके परिवार के साथ हुए अन्याय के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. एनटीआर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि उनकी बेटी के साथ न्याय किया जाए.