अमरावती : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा रेलवे डिवीजन एफ ने माल ढुलाई में रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, रविवार को विजयवाड़ा रेलवे डिवीजन पर 122 मालगाड़ी आईं और उनमें से 120 अन्य ट्रेनों को सफलतापूर्वक यहां से डायवर्ट कर दिया गया.
इसके साथ ही विजयवाड़ा रेलवे डिवीजन ने माल ढुलाई करने वाली 242 मालगाड़ियों को एक ही दिन में अन्य डिवीजनों में भेज कर एक अन्य रिकॉर्ड स्थापित किया.
रेलवे विभाग मालगाड़ियों पर माल ढुलाई करके सालाना करोड़ों रुपये कमाता है और ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट इसमें अहम भूमिका निभाता है.
रेलवे कंट्रोलर और ऑपरेटिंग स्टाफ आम तौर पर नियमित अंतराल पर डीआरएम कार्यालय में नियमित आधार पर 160 गुड्स ट्रेनों की डिलीवरी करते हैं.
रविवार को इस डिवीजन में आने वाली 122 ट्रेनें और यहां से रवाना होने वाली 120 अन्य ट्रेनों को सफलतापूर्वक रवाना किया गया. यह ट्रेनों की गति, ट्रैक की ताकत और सतर्कता अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से संभव हो सका.
पढ़ें - मालवेयर हमले के कारण POSOCO की कार्यक्षमता पर नहीं पड़ा कोई प्रभाव : बिजली मंत्रालय
मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्रीनिवास ने विशेष रूप से विजयवाड़ा के वरिष्ठ मंडल परिचालन अधिकारी (सीनियर डीवीओएम) वी अंजनयालु के साथ सभी नियंत्रकों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.