पटियाला/लुधियाना: पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ युद्ध स्तर की कार्रवाई शुरू की और इस दौरान अमृतपाल पुलिस के मुताबिक फरार है और अब पुलिस जांच के दौरान क्रमश: लुधियाना और पटियाला से कुछ सीसीटीवी के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनसे साफ हो रहा है कि अमृतपाल 18 से 20 मार्च तक भेष बदलकर पंजाब में ही घूम रहा था और पंजाब से भागने में उसकी मदद पपलप्रीत सिंह और बलजीत कौर ने की थी.
अमृतपाल सिंह और उसके साथी पपलप्रीत को लुधियाना रोड पर देखा गया. उसका 18 मार्च की रात का सीसीटीवी सामने आया है. अमृतपाल पपलप्रीत के साथ गुलाबी पगड़ी पहने सड़क पर नजर आया. बताया जा रहा है कि फिल्लौर से वह स्कूटी सवार से लिफ्ट लेकर लाडोवाल की कच्ची सड़क पर पहुंच गया. यहां भी वह सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहा है. सीसीटीवी में उसके साथ एक तीसरा शख्स भी नजर आ रहा था, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह ने लाडोवाल से जालंधर बाइपास के लिए ऑटो लिया और यहां से शेरपुर चौक के लिए ऑटो लिया. शेरपुर चौक पर अमृतपाल का पपलप्रीत के साथ बस के पास आने का वीडियो सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतपाल को पटियाला रोड स्थित गुरुद्वारा सहर निवारण साहिब के पास स्पॉट किया गया. अमृतपाल ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था, ताकि उसकी पहचान न हो सके. फोटो में नजर आ रहा है कि अमृतपाल एक हाथ में काला बैग लिए हुए है, इसके साथ ही पपलप्रीत भी ब्लैक जींस पैंट में नजर आ रहा है. पपलप्रीत ने भी अपना रूप बदल लिया है और खुली दाढ़ी की जगह दाढ़ी बांध रखी है. पुलिस के मुताबिक अमृतपाल एक दिन अपने साथी पपलप्रीत के साथ शाहाबाद की सिद्धार्थ कॉलोनी में रुका था. अमृतपाल और उसका साथी सफेद रंग की एक्टिवा में शाहाबाद पहुंचे और अगले दिन बलजीत कौर ने उन्हें उसी एक्टिवा से पटियाला छोड़ दिया, जिसकी सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आईं हैं.
यह भी पढ़ें: Union Defense Minister : राजनाथ सिंह ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात