ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश से सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक हरिद्वार रोड पर देर रात को मस्ती कर रहा था, तभी सामने से आ रही लाल रंग की तेज रफ्तार कार ने उसे उड़ा दिया. वैसे ये घटना 11 अक्टूबर देर रात की बताई जा रही है, लेकिन इस घटना का वीडियो अभी सामने आया है. इस हादसे में हॉस्पिटल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया है, लेकिन अभीतक ड्राइवर का कुछ पता नहीं चल पाया है.
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बनखंडी निवासी महिला सुनीता देवी पुलिस के पास आई थी. उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका बेटा शिवम 11 अक्टूबर रात को करीब 11:30 बजे हरिद्वार रोड पर 72 सीढ़ी के पास पैदल घर आ रहा था. इस दौरान हरिद्वार की ओर से आ रही लाल रंग की कार ने उनके बेटे को जोरदार टक्कर मारकर दी.
पढ़ें- नहाने समय गंगा में डूबा किशोर, यूपी के बलरामपुर से ऋषिकेश घूमने आया था छात्रों का दल
इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया था. स्थानीय लोग तत्काल शिवम को एम्स ऋषिकेश लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने ही परिजनों को घटना की जानकारी दी थी.
चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर की रात ने शिवम नाम का युवक जो की 72 सीढ़ी के सामने हरिद्वार रोड पर बीच सड़क पर चलता हुआ दिखाई दिया जिसको एक लाल रंग की कार ने उड़ा दिया था. यह पूरा हादसा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.