नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद में दो व्यक्ति कीचड़ से लथपथ नाले में गिर गए हैं. घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी बीच लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस हादसे से लोनी नगर पालिका के दावों की हकीकत सामने आई है, क्योंकि 2 दिन पहले लोनी में थोड़ी सी बारिश के बाद नाले ओवरफ्लो हो गए थे. जिससे लोगों को अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था कि वहां नाला है या नहीं. इसी वजह से यह हादसा भी हुआ है. दोनों में से एक व्यक्ति को काफी मशक्कत के बाद बचाया गया है.
हादसे में दोनों व्यक्तियों की जा सकती थी जान: मामला लोनी इलाके में दिल्ली सहारनपुर मार्ग के पास स्थित शांति नगर कॉलोनी का है, जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दुकान के पास काफी ज्यादा जलभराव हो गया है. इसी बीच एक व्यक्ति यहां से गुजरने की कोशिश करता है, तभी वह नाले में डूब जाता है. इसके पीछे-पीछे दूसरा व्यक्ति जाता है और वह भी नाले में ही डूब जाता है. हालांकि थोड़ी देर में लोगों ने कड़ी मशक्कत की और दोनों को बाहर निकाला. हादसे में इन लोगों की जान भी जा सकती थी.
ٔٔٔक्षेत्र में जलभराव से हुआ बुरा हाल: लोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों लोगों की हालत ठीक है, लेकिन लोग यह कह रहे हैं कि लोनी में जलभराव की वजह से हादसे पहले भी होते रहे हैं. इसके बावजूद भी नगरपालिका ने ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में नगरपालिका पर लोग सवाल उठा रहे हैं. हालांकि अभी तक नगर पालिका की तरफ से इस वीडियो पर कोई जवाब नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: यमुना नदी में मिली महिला की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस