नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस काे नाेटिस जारी किया था. अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. वीडियाे में एक आदमी द्वारा एक लड़की को उसके धर्म के आधार पर धमकी देते और दुर्व्यवहार करते दिखाया गया था. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 26 जून को दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम सेल को नोटिस भेजकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की थी.
महिला आयोग के मुताबिक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को एक छोटी लड़की को गालियां देते और धर्म के आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है. वह आदमी एक छोटी लड़की को धमका रहा था, जो डरी और सहमी हुई दिख रही थी. उसी वीडियो में वही आदमी एक छोटे लड़के को भी धमका रहा था और गाली दे रहा था. धर्म के आधार पर उसे भी निशाना बनाया जा रहा था.
वीडियो काफी भयावह और सांप्रदायिक है. एक छोटी बच्ची को उसके धर्म को लेकर साफ तौर पर निशाना बनाया जा रहा था. आयोग के नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है. उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो अपने सांप्रदायिक विचारों और आपराधिक कृत्यों से सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं.
-स्वाति मालीवाल, अध्यक्ष, दिल्ली महिला आयोग
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग को सूचित किया है कि मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा आईपीसी की धारा 295A /298/504 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आयोग को बताया है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने वीडियो को हटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी किया है.