नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में 24 जून को चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज घटना का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ. इसमें आरोपियों की करतूत साफ दिख रही है. इस दौरान एक आरोपी ने युवक को पकड़ा था और दूसरे ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए और फरार हो गए. घटना के बाद युवक के पिता भी मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ बेटे को जमीन से उठाने की कोशिश करते रहे.
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. वहीं पुलिस वायरल वीडियो को कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करने की बात कह रही है. बता दें कि घटना के बाद युवक को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दो आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान विकास उर्फ नकुल उर्फ फट्टी और वंशु के रूप में की गई थी.
यह भी पढ़ें- Delhi Murder case: पिता के सामने बेटे की चाकू गोदकर हत्या, दो साल पहले आरोपियों को पीटा था
पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि उन्होंने एक रात पहले ही घटना को अंजाम देने का प्लान बना लिया था. जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं. पता चला कि दोनों आरोपियों ने युवक पर हमला करने से पहले उसे पीटा भी था. इस घटना को बदले की भावना के चलते अंजाम दिया गया था.
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में युवक को मारा चाकू