नई दिल्ली: राजधानी के साउथ वेस्ट जिले के डीएम IAS लक्ष्य सिंघल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपनी कुर्सी पर किसी पुजारी को बैठाकर उनका सम्मान करते नजर आ रहे हैं. उनके बगल में एक महिला भी हाथ जोड़े नजर आ रही है और डीएम पुजारी के सामने हाथ जोड़ रहे हैं. अब इस घटना पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ETV भारत ने इस मामले पर डीएम से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो सका. उनका पक्ष जैसे आएगा उसको भी प्राथमिकता दी जाएगी.
इस पर एक शख्स ने प्रतिक्रिया दी की पुजारी को बैठे-बैठे ही डीएम की कुर्सी मिल गई. वाकई भक्ति में शक्ति है. धर्मांधता, पाखंड बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ पढ़े लिखे लोगों का होता है. जबकि बदनाम बिना पढ़े लिखे लोग होते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा की डीएम ने पुजारी को कुर्सी पर तो बिठा दिया, लेकिन वह इसके योग्य नहीं है. एक यूजर ने तो इसे हिंदू राष्ट्र का रिहर्सल तक कह डाला. वहीं एक अन्य लिखा कि ये सब अपने घर ही करें.
इस वीडियो को कुछ लोग सही भी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि गुरुओं और अपने आराध्य को सनातन धर्म से सबसे ऊपर रखा गया है, इसलिए ऐसा करना सही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक डेढ़ लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं प्रशासनिक और आस्था का एंगल साथ जुड़ा होने के चलते यह वीडियो और वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप, कहा- एमसीडी 311 ऐप पूरी तरह से विफल
यह भी पढ़ें-Ghaziabad: महिला ई-रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मी को मारी चप्पल, वीडियो हुआ वायरल