ETV Bharat / bharat

ट्रेन के स्लीपर कोच में पढ़ी नमाज, यात्रियों की आवाजाही रोकी - सार्वजनिक स्थल पर नमाज का वीडियो

ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह एक के पीछे एक चार लोग ट्रेन में नमाज पढ़ रहे हैं. इससे अन्य यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी रही है. वीडियो कुशीनगर जिले के खड्डा स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस का बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 1:02 PM IST

कुशीनगर: सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस बीच यात्रा के दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने का वीडियो कुशीनगर जिले से सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह एक के पीछे एक चार लोग ट्रेन में नमाज पढ़ रहे हैं. इस दौरान बर्थ पर बैठा एक अन्य युवक यात्रियों को अंदर आने से रोक रहा है. बीजेपी के पूर्व विधायक दीप लाल भारती ने वीडियो को शेयर करने का दावा किया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन के स्लीपर कोच में पढ़ी गयी नमाज

दरअसल, वीडियो कुशीनगर जिले के खड्डा स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरपीएफ इस वीडियो की जांच कर रही है. ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में लोग चादर बिछाकर नमाज़ पढ़ रहे हैं. नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ का ही एक व्यक्ति है जो बर्थ पर बैठा हुआ है, और ट्रेन के अंदर आने जाने वाले लोगों को इशारे से रुकने को कह रहा है .जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती दिख रही है.

पूर्व विधायक और क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति के सदस्य दीप लाल भारती के अनुसार 20 अक्टूबर को उन्हें खड्डा से गोरखपुर की तरफ कप्तानगंज स्टेशन आना था, जिसके लिए वह खड्डा स्टेशन पहुंचे और सत्याग्रह ट्रेन में बैठने के लिए आगे बढ़े. तभी विधायक ने देखा कुछ लोग ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे हैं पर गेट पर खड़े लोग उन्हें चढ़ने नहीं दे रहे. विधायक ट्रेन के अंदर घुसे और जहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग ट्रेन की सीटो के बीच आने जाने वाले गलियारे में चादर बिछाकर नमाज पढ़ रहे हैं. इससे गलियारा बंद हो गया और यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी.

इस दौरान पूर्व विधायक ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ने का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. पूर्व विधायक ने खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में पढ़ी जा रही नमाज से हो रही यात्रियों को असुविधा पर नाराजगी जताई हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.

रेलवे पुलिस फोर्स काप्टनगंज के इंचार्ज समय सिंह ने बताया कि वीडियो और शिकायत दीपलाल भारती द्वारा उपलब्ध कराई गई, जो जीआरपी पुलिस का मामला है. उनके साथ आरपीएफ भी मिलकर जरूरी सूचना इकठ्ठा कर रही है, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- लखनऊ के लुलु मॉल में फिर पढ़ी गई नमाज, Video Viral

कुशीनगर: सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस बीच यात्रा के दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने का वीडियो कुशीनगर जिले से सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह एक के पीछे एक चार लोग ट्रेन में नमाज पढ़ रहे हैं. इस दौरान बर्थ पर बैठा एक अन्य युवक यात्रियों को अंदर आने से रोक रहा है. बीजेपी के पूर्व विधायक दीप लाल भारती ने वीडियो को शेयर करने का दावा किया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन के स्लीपर कोच में पढ़ी गयी नमाज

दरअसल, वीडियो कुशीनगर जिले के खड्डा स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरपीएफ इस वीडियो की जांच कर रही है. ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में लोग चादर बिछाकर नमाज़ पढ़ रहे हैं. नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ का ही एक व्यक्ति है जो बर्थ पर बैठा हुआ है, और ट्रेन के अंदर आने जाने वाले लोगों को इशारे से रुकने को कह रहा है .जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती दिख रही है.

पूर्व विधायक और क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति के सदस्य दीप लाल भारती के अनुसार 20 अक्टूबर को उन्हें खड्डा से गोरखपुर की तरफ कप्तानगंज स्टेशन आना था, जिसके लिए वह खड्डा स्टेशन पहुंचे और सत्याग्रह ट्रेन में बैठने के लिए आगे बढ़े. तभी विधायक ने देखा कुछ लोग ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे हैं पर गेट पर खड़े लोग उन्हें चढ़ने नहीं दे रहे. विधायक ट्रेन के अंदर घुसे और जहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग ट्रेन की सीटो के बीच आने जाने वाले गलियारे में चादर बिछाकर नमाज पढ़ रहे हैं. इससे गलियारा बंद हो गया और यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी.

इस दौरान पूर्व विधायक ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ने का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. पूर्व विधायक ने खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में पढ़ी जा रही नमाज से हो रही यात्रियों को असुविधा पर नाराजगी जताई हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.

रेलवे पुलिस फोर्स काप्टनगंज के इंचार्ज समय सिंह ने बताया कि वीडियो और शिकायत दीपलाल भारती द्वारा उपलब्ध कराई गई, जो जीआरपी पुलिस का मामला है. उनके साथ आरपीएफ भी मिलकर जरूरी सूचना इकठ्ठा कर रही है, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- लखनऊ के लुलु मॉल में फिर पढ़ी गई नमाज, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.