गया: बिहार में बाल विवाह (Child Marriage In Bihar) करना अपराध है. बावजूद इसके इस पर पूरी तरह से रोक लगाने में प्रशासन सफल नहीं हो सका है. ताजा मामला गया जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया क्षेत्र थाना का है. जहां बंजारे समुदाय के लोगों ने नाबालिग लड़के की की शादी नाबालिग लड़की से करा दिया और पुलिस प्रशासन को कानों कान खबर नहीं लगी. अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video of Child Marriage Goes Viral) हो रहा है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: दहेज के लालच में शादी करने से मुकर गई लड़के की मां.. फिल्मी स्टाइल में हुआ विवाह
बंजारे समूह से जुड़ा मामला: यह बाल विवाह बंजारे समुदाय से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसे आम भाषा में घुमंतु जाति कहा जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी से पहले नाबालिग दूल्हा-दुल्हन के हल्दी की रस्म एवं अन्य परंपराओं को पूरा किया जा रहा है. इसके बाद एक मंदिर में दोनों की शादी संपन्न कराई जा रही है. इस शादी समारोह में शामिल नाबालिग लड़के ढोल बजाते नजर आ रहे हैं. वहीं महिलाएं और लड़कियां शादी के गीत गा रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा है.
बिहार में बाल विवाह पर रोक: बता दें कि बंजारा समुदाय में कम उम्र में ही शादी की परंपरा रही है. लेकिन बिहार में कम उम्र में शादी या बाल विवाह करना अपराध है. संज्ञान में आते ही प्रशासनिक महकमा तुरंत ऐसी शादियों को रोकने के लिए कदम उठाता रहा है. वैसे बंजारा समुदाय अपने परंपरा और रीति-रिवाज से बंधे हुए हैं और यही वजह है कि इस समाज में अधिकांश शादियां नाबालिग उम्र में ही कर दी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वहीं नाबालिक लड़का बिहार के औरंगाबाद के देव क्षेत्र का रहने वाला है. यह वायरल वीडियो डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मझोली बाजार के समीप का बताया जा रहा है.
इस संबंध में डुमरिया थाना के थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया है कि बाल विवाह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है. यदि कोई जानकारी मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बिहार में बाल विवाह पर रोक है. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तत्काल कार्रवाई करती है. बहरहाल, पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं फेरे दिलाने वाले पंडित की भी तलाशी की जा रही है. डीएम व एसएसपी ने दूल्हा-दुल्हन को रेस्क्यू कर बाल देख गृह में लाने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें: बालिका वधू बनने से बची नाबालिग, डीएम के पहल पर चाइल्ड लाइन ने लिया एक्शन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP