ETV Bharat / bharat

प्लेन में सिगरेट पीते हुए बॉबी कटारिया का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 5:14 PM IST

सोशल मीडिया में बॉबी कटारिया के प्लेन में सिगरेट पीने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वह एक बार फिर विवाद में आ गए हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले की पड़ताल करने की ट्वीट कर जानकारी दी है.

बॉबी कटारिया
बॉबी कटारिया

नई दिल्ली : बॉबी कटारिया का हवाई जहाज के अंदर सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है. गुरुग्राम निवासी बॉबी कटारिया वो शख्स है, जो पहले भी विवादों में रहा है, चाहे वह गुरुग्राम पुलिस को गाली देना हो, या सड़क पर खुलेआम शराब पीना. अब उसके हवाई जहाज में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह सुरक्षा में सेंध का गंभीर मामला है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर हवाई जहाज में सिक्योरिटी के बावजूद कैसे लाइटर और सिगरेट बॉबी कटारिया तक पहुंच गया?

  • इस देश में एयरपोर्ट पर सुरक्षा का हाल ये है । @AmitShah जी @AmitShah जी ये व्यक्ति सरेआम देश के क़ानून की धज्जियाँ उड़ा रहा है ।कितनी चूक है सुरक्षा में ये कारनामा । pic.twitter.com/JybE1EnGJh

    — Umesh Kumar (@Umeshnni) August 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोशल मीडिया में वायरल हुए बॉबी कटारिया के वीडियो पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. उत्तराखंड के एक विधायक उमेश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया है. उन्होंने गृह मंत्री शाह से सवाल किया है कि ये शख्स जिस तरह सरेआम देश के कानून की धज्जियां उड़ा रहा है. शाह बताएं कि कितनी चूक है सुरक्षा में ये कारनामा.

  • Investigating it. There will be no tolerance towards such hazardous behaviour.

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, बॉबी कटारिया के हवाई जहाज में सिगरेट पीने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "मामले की पड़ताल कर रहे हैं. इस तरह के खतरनाक व्यवहार के प्रति कोई सहिष्णुता नहीं होगी."

  • This is with reference to a video on social media of a pax smoking onboard a SpiceJet aircraft. The matter had been investigated thoroughly in Jan 2022 when video was brought to our notice & a complaint had been filed by the airline with Udyog Vihar PS in Gurugram: SpiceJet Spox pic.twitter.com/z7U5HdbnN5

    — ANI (@ANI) August 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इधर, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि बलविंदर उर्फ बॉबी कटारिया ने स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से नई दिल्ली की यात्रा की थी. वह 23 जनवरी 2022 को दिल्ली में उतरे. ये वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर भी अपलोड किया है. विमानन सुरक्षा द्वारा उनके खिलाफ पहले ही एक्शन ले लिया है. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर स्पाइसजेट विमान में धूम्रपान की घटना जनवरी 2022 की है. यह वीडियो हमारे संज्ञान में आने के बाद मामले की पूरी तरह से जांच की गई थी. साथ ही एयरलाइन द्वारा गुरुग्राम में उद्योग विहार थाने में शिकायत दर्ज की गई थी.

  • The matter was referred to Internal Committee constituted as per provisions of Civil Aviation Requirements on handling of unruly passengers (not consisting of any SpiceJet employee). The said pax was put on a no-flying list by the airline for 15 days in Feb 2022: SpiceJet Spox

    — ANI (@ANI) August 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि किसी भी यात्री या चालक दल को इस घटना की जानकारी नहीं थी. यह मामला 24 जनवरी, 2022 को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से एयरलाइन के संज्ञान में आया. मामले को अनियंत्रित यात्रियों से निपटने पर नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के प्रावधानों के अनुसार, गठित आंतरिक समिति को भेजा गया था. उक्त यात्री को फरवरी 2022 में 15 दिनों के लिए एयरलाइन द्वारा नो-फ्लाइंग सूची में रखा गया था.

नई दिल्ली : बॉबी कटारिया का हवाई जहाज के अंदर सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है. गुरुग्राम निवासी बॉबी कटारिया वो शख्स है, जो पहले भी विवादों में रहा है, चाहे वह गुरुग्राम पुलिस को गाली देना हो, या सड़क पर खुलेआम शराब पीना. अब उसके हवाई जहाज में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह सुरक्षा में सेंध का गंभीर मामला है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर हवाई जहाज में सिक्योरिटी के बावजूद कैसे लाइटर और सिगरेट बॉबी कटारिया तक पहुंच गया?

  • इस देश में एयरपोर्ट पर सुरक्षा का हाल ये है । @AmitShah जी @AmitShah जी ये व्यक्ति सरेआम देश के क़ानून की धज्जियाँ उड़ा रहा है ।कितनी चूक है सुरक्षा में ये कारनामा । pic.twitter.com/JybE1EnGJh

    — Umesh Kumar (@Umeshnni) August 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोशल मीडिया में वायरल हुए बॉबी कटारिया के वीडियो पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. उत्तराखंड के एक विधायक उमेश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया है. उन्होंने गृह मंत्री शाह से सवाल किया है कि ये शख्स जिस तरह सरेआम देश के कानून की धज्जियां उड़ा रहा है. शाह बताएं कि कितनी चूक है सुरक्षा में ये कारनामा.

  • Investigating it. There will be no tolerance towards such hazardous behaviour.

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, बॉबी कटारिया के हवाई जहाज में सिगरेट पीने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "मामले की पड़ताल कर रहे हैं. इस तरह के खतरनाक व्यवहार के प्रति कोई सहिष्णुता नहीं होगी."

  • This is with reference to a video on social media of a pax smoking onboard a SpiceJet aircraft. The matter had been investigated thoroughly in Jan 2022 when video was brought to our notice & a complaint had been filed by the airline with Udyog Vihar PS in Gurugram: SpiceJet Spox pic.twitter.com/z7U5HdbnN5

    — ANI (@ANI) August 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इधर, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि बलविंदर उर्फ बॉबी कटारिया ने स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से नई दिल्ली की यात्रा की थी. वह 23 जनवरी 2022 को दिल्ली में उतरे. ये वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर भी अपलोड किया है. विमानन सुरक्षा द्वारा उनके खिलाफ पहले ही एक्शन ले लिया है. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर स्पाइसजेट विमान में धूम्रपान की घटना जनवरी 2022 की है. यह वीडियो हमारे संज्ञान में आने के बाद मामले की पूरी तरह से जांच की गई थी. साथ ही एयरलाइन द्वारा गुरुग्राम में उद्योग विहार थाने में शिकायत दर्ज की गई थी.

  • The matter was referred to Internal Committee constituted as per provisions of Civil Aviation Requirements on handling of unruly passengers (not consisting of any SpiceJet employee). The said pax was put on a no-flying list by the airline for 15 days in Feb 2022: SpiceJet Spox

    — ANI (@ANI) August 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि किसी भी यात्री या चालक दल को इस घटना की जानकारी नहीं थी. यह मामला 24 जनवरी, 2022 को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से एयरलाइन के संज्ञान में आया. मामले को अनियंत्रित यात्रियों से निपटने पर नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के प्रावधानों के अनुसार, गठित आंतरिक समिति को भेजा गया था. उक्त यात्री को फरवरी 2022 में 15 दिनों के लिए एयरलाइन द्वारा नो-फ्लाइंग सूची में रखा गया था.

Last Updated : Aug 11, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.