चेन्नई : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice-President M Venkaiah Naidu) ने रविवार को तमिलनाडु पुलिस को प्रतिष्ठित 'राष्ट्रपति निशान' (प्रेसिडेंट्स कलर्स) प्रदान किया और कहा कि यह राज्य पुलिस की सराहनीय सेवा और कई उपलब्धियों का सम्मान है. नायडू ने यहां एक समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को 'राष्ट्रपति निशान' भेंट किया. इस मौके पर नायडू ने अपने संबोधन में कहा, 'यह वास्तव में प्रत्येक तमिल के लिए गर्व का क्षण है और मैं भारत के सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर की ओर से तमिलनाडु पुलिस को यह सम्मान देने के लिए बहुत खुश और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.'
स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु पुलिस को इस सम्मान से सर्वोच्च मान्यता मिली है और यह न केवल पुलिस विभाग, बल्कि पूरे राज्य के लिए सम्मान की बात है. 'राष्ट्रपति निशान' देश के लिए कम से कम 25 वर्षों की असाधारण सेवा के सम्मान में किसी भी सैन्य/राज्य पुलिस को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. यह सम्मान बहादुरी, साहस, प्रतिबद्धता, व्यावसायिकता, अखंडता और मानवता की सेवा की भावना को दर्शाता करता है.
पढ़ें- विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई 'तानाशाही' रवैया : स्टालिन