ETV Bharat / bharat

उपराष्ट्रपति नायडू तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में गैबॉन पहुंचे

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (vice president naidu) तीन देशों गैबॉन, सेनेगल और कतर की यात्रा की यात्रा पर हैं. गैबॉन पहुंचने पर उनका विशेष स्वागत किया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने उनकी फोटो ट्विट की है.

Vice President Naidu
उपराष्ट्रपति नायडू
author img

By

Published : May 31, 2022, 8:02 AM IST

नई दिल्ली/ लिबरेविले : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) तीन देशों गैबॉन, सेनेगल और कतर की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को गैबॉन पहुंचे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विट किया, 'विशेष स्वागत. लिबरेविले, गैबॉन पहुंचने पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का गैबॉन के प्रधानमंत्री रोज क्रिस्टीन ओसुका रापोंडा और वित्त मंत्री माइकल मूसा अदामो ने स्वागत किया. उपराष्ट्रपति की तीन देशों की यात्रा का पहला चरण.'

भारत के किसी उपराष्ट्रपति द्वारा इन तीनों देशों की यह पहली यात्रा है. यह गैबॉन और सेनेगल की पहली उच्चस्तरीय यात्रा है. गैबॉन में नायडू प्रधानमंत्री रापोंडा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति अली बोंगो ओडिम्बा और अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे. वह इन देशों के उद्यमियों से भी मिलेंगे.

पढ़ें- नायडू ने करुणानिधि की 16फुट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण, मातृभाषा पर दिया बड़ा बयान

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली/ लिबरेविले : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) तीन देशों गैबॉन, सेनेगल और कतर की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को गैबॉन पहुंचे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विट किया, 'विशेष स्वागत. लिबरेविले, गैबॉन पहुंचने पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का गैबॉन के प्रधानमंत्री रोज क्रिस्टीन ओसुका रापोंडा और वित्त मंत्री माइकल मूसा अदामो ने स्वागत किया. उपराष्ट्रपति की तीन देशों की यात्रा का पहला चरण.'

भारत के किसी उपराष्ट्रपति द्वारा इन तीनों देशों की यह पहली यात्रा है. यह गैबॉन और सेनेगल की पहली उच्चस्तरीय यात्रा है. गैबॉन में नायडू प्रधानमंत्री रापोंडा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति अली बोंगो ओडिम्बा और अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे. वह इन देशों के उद्यमियों से भी मिलेंगे.

पढ़ें- नायडू ने करुणानिधि की 16फुट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण, मातृभाषा पर दिया बड़ा बयान

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.