तिरुवनंतपुरम: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार शाम केरल पहुंचे. वह केरल के दो दिवसीय दौरे पर तिरुवनंतपुरम पहुंचे हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति एक विशेष उड़ान से शाम 4.40 बजे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां राज्यपाल और मंत्रियों ने उनकी अगवानी की. उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी हैं. एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में उनका स्वागत किया गया.
इसके बाद 5.30 बजे वे दर्शन के लिए पद्मनाभ स्वामी मंदिर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि उपराष्ट्रपति रविवार रात राजभवन में रहेंगे. दोनों वीवीआईपी सुइट में रहेंगे. वह रात में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होंगे. इसके अलावा उपराष्ट्रपति राजभवन में आगंतुकों से मुलाकात करेंगे. वह सोमवार को (22 मई) विधान सभा के रजत जयंती समारोह में भाग लेंगे. वह सोमवार सुबह पहले क्लिफ हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री के साथ नाश्ता करेंगे.
-
#WATCH | Kerala: Vice President Jagdeep Dhankhar visits Sree Padmanabha Swamy temple in Thiruvananthapuram. pic.twitter.com/0tmbOlFn4i
— ANI (@ANI) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Kerala: Vice President Jagdeep Dhankhar visits Sree Padmanabha Swamy temple in Thiruvananthapuram. pic.twitter.com/0tmbOlFn4i
— ANI (@ANI) May 21, 2023#WATCH | Kerala: Vice President Jagdeep Dhankhar visits Sree Padmanabha Swamy temple in Thiruvananthapuram. pic.twitter.com/0tmbOlFn4i
— ANI (@ANI) May 21, 2023
इसके बाद यहां से उपराष्ट्रपति विधानसभा के रजत जयंती समारोह में भाग लेने जाएंगे. सुबह 10.30 बजे वे विधान सभा में आयोजित रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वह विधानसभा के अंतरराष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव 2023 का भी उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद वह दोपहर 12 बजे कन्नूर के लिए रवाना होंगे. वह कन्नूर के थलास्सेरी में अपने शिक्षक रत्ना नायर से भी मिलने जाएंगे.
उपराष्ट्रपति उस शिक्षिका से मिलने जाएंगे, जिन्होंने उन्हें चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में पढ़ाया था. इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एझिमाला नौसेना अकादमी का भी दौरा करेंगे. उपराष्ट्रपति सोमवार शाम कन्नूर हवाईअड्डे से एक विशेष विमान से दिल्ली लौटेंगे. आपको बता दें कि मार्च 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचीं थीं.