ETV Bharat / bharat

स्वस्थ रहिए और देश विरोधी ताकतों पर करिए कुठाराघात, अटल स्वास्थ्य मेले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अपील

Atal Health Fair : भारतीय जनता पार्टी महानगर की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में पांचवा वार्षिक स्वास्थ्य मेला लगाया गया. जिसमें प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के 50 से अधिक स्टॉल स्थापित किए गए हैं. जहां लोगों का निशुल्क इलाज किया जाएगा. रविवार और सोमवार को यह स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है. जिसके मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 2:13 PM IST

लखनऊ : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की राजाजीपुरम कालोनी में अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि देश के नागरिकों के लिए बहुत जरूरी है कि वे स्वस्थ रहें. स्वस्थ रहने से ही देश को वास्तविक तरक्की मिलती है. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देश के भीतर पल रहे देश विरोधी तत्वों पर कुठाराघात करें.

ऐसे देश विरोधी तत्व ही विकास में आड़े आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अगले कुछ साल में यह तीसरी अर्थव्यवस्था हो जाएगा. 2047 तक हम एक विकसित राष्ट्र होंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यूपी की राज्यपाल से मिलता हूं तो मुझे मार्गदर्शन प्राप्त होता है. दुनिया आज आश्चर्य चकित है. जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आरक्षण दिया. आज अटल जी होते तो देख पाते आज भारत दुनिया के शिखर पर जा रहा है. हमने कनाडा, यूके और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया. जल्द जर्मनी और जापान भी पीछे छोड़ देंगे.

उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए स्वास्थ्य रहना बहुत जरूरी है. हमारी लापरवाही, खान पान का दोष और खराब दिनचर्या से हम बीमार होते हैं. आपके पास स्वस्थ रहना ही विकल्प है. माया से ऊपर निरोगी काया होती है. याद कीजिए वह दिन जब प्रधान मंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरू किया. आज वह एक बड़ा आंदोलन है. आयुष्मान भारत कार्यक्रम शुरू किया. पानी की समस्या का गांवों में निदान हो रहा है. उज्ज्वला स्कीम में 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं.

किसान का स्वास्थ्य मजबूत है. साल में तीन बार किसान सम्मान निधि मिल रही है. सरकारी तंत्र से भ्रष्टाचारी पकड़ा जाता है. कानून का उल्लंघन करने वाले को पकड़ा जाता है. अंत में उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश में हम देश विरोधी ताकतों को नहीं बढ़ने देना है. उनके इरादों पर कुठाराघात करना है. 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है.

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अटल जी हमारे बीच मे नही है. मगर उनकी सीख हमारे साथ है. अटल स्वास्थ्य मेला गरीब को जोड़ने वाले अभियान है. राज्यपाल आनंदी पटेल ने कहा कि अटल जी को सब याद करते हैं. उन्होंने भारत को विकास की गति दी है. छोटी बीमारियों को तत्काल इलाज की जरूरत है. जिसके लिए स्वास्थ्य की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है.

उद्घाटन समारोह में सबसे पहले संयोजक भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज सिंह ने कहा कि 2018 में जब अटल जी छोड़कर चले गए तब इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन शुरू किया गया था. मैं उनकी गोद में खेला था. अंत्योदय के भाव से यह मेला लगाया था. हमने 17000 से अधिक opd की हैं. हम आगे भी ऐसा मेला करते रहेंगे. कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी, महापौर सुषमा खरकवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले "काशी-तमिल संगमम" के क्या हैं मायने, क्या वाराणसी से खुलेंगे दक्षिण के द्वार

लखनऊ : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की राजाजीपुरम कालोनी में अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि देश के नागरिकों के लिए बहुत जरूरी है कि वे स्वस्थ रहें. स्वस्थ रहने से ही देश को वास्तविक तरक्की मिलती है. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देश के भीतर पल रहे देश विरोधी तत्वों पर कुठाराघात करें.

ऐसे देश विरोधी तत्व ही विकास में आड़े आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अगले कुछ साल में यह तीसरी अर्थव्यवस्था हो जाएगा. 2047 तक हम एक विकसित राष्ट्र होंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यूपी की राज्यपाल से मिलता हूं तो मुझे मार्गदर्शन प्राप्त होता है. दुनिया आज आश्चर्य चकित है. जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आरक्षण दिया. आज अटल जी होते तो देख पाते आज भारत दुनिया के शिखर पर जा रहा है. हमने कनाडा, यूके और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया. जल्द जर्मनी और जापान भी पीछे छोड़ देंगे.

उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए स्वास्थ्य रहना बहुत जरूरी है. हमारी लापरवाही, खान पान का दोष और खराब दिनचर्या से हम बीमार होते हैं. आपके पास स्वस्थ रहना ही विकल्प है. माया से ऊपर निरोगी काया होती है. याद कीजिए वह दिन जब प्रधान मंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरू किया. आज वह एक बड़ा आंदोलन है. आयुष्मान भारत कार्यक्रम शुरू किया. पानी की समस्या का गांवों में निदान हो रहा है. उज्ज्वला स्कीम में 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं.

किसान का स्वास्थ्य मजबूत है. साल में तीन बार किसान सम्मान निधि मिल रही है. सरकारी तंत्र से भ्रष्टाचारी पकड़ा जाता है. कानून का उल्लंघन करने वाले को पकड़ा जाता है. अंत में उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश में हम देश विरोधी ताकतों को नहीं बढ़ने देना है. उनके इरादों पर कुठाराघात करना है. 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है.

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अटल जी हमारे बीच मे नही है. मगर उनकी सीख हमारे साथ है. अटल स्वास्थ्य मेला गरीब को जोड़ने वाले अभियान है. राज्यपाल आनंदी पटेल ने कहा कि अटल जी को सब याद करते हैं. उन्होंने भारत को विकास की गति दी है. छोटी बीमारियों को तत्काल इलाज की जरूरत है. जिसके लिए स्वास्थ्य की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है.

उद्घाटन समारोह में सबसे पहले संयोजक भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज सिंह ने कहा कि 2018 में जब अटल जी छोड़कर चले गए तब इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन शुरू किया गया था. मैं उनकी गोद में खेला था. अंत्योदय के भाव से यह मेला लगाया था. हमने 17000 से अधिक opd की हैं. हम आगे भी ऐसा मेला करते रहेंगे. कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी, महापौर सुषमा खरकवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले "काशी-तमिल संगमम" के क्या हैं मायने, क्या वाराणसी से खुलेंगे दक्षिण के द्वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.