ETV Bharat / bharat

Vibrant Gujarat Global Summit 2022: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण टला कार्यक्रम

गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्य में कोरोना और ओमीक्रोन संक्रमण की स्थिति (Corona and omicron situation in gujarat) को लेकर समीक्षा की, जिसमें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 को स्थगित करने का फैसला किया गया.

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 1:52 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना संक्रमण (Corona in Gujarat) की स्थिति एक बार गंभीर होने लगी है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रदेश में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 को स्थगित करने का फैसला (Vibrant Gujarat Global Summit postponed) किया है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दसवां वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 (Vibrant Gujarat Global Summit 2022) 10 से 15 जनवरी 2022 तक आयोजित होने वाले था. लेकिन राज्य में कोरोना के मामलों में इजाफा को देखते हुए फिलहाल के लिए इसे स्थगित करने का फैसला किया गया है. यह समिट राज्य सरकार द्वारा विश्व व्यापार और उद्योग क्षेत्र में राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता के साथ समयबद्ध तरीके से आयोजित किया जाना था.

सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्य में कोरोना और ओमीक्रोन संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा की, जिसमें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 को स्थगित करने का फैसला किया गया.

वहीं दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजधानी के रमा बाई आंबेडकर मैदान में 9 जनवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली स्थगित कर दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बृहस्पतिवार को नोएडा में प्रस्तावित कार्यक्रम भी रद्द हो गया है. ठीक वैसे ही सपा ने भी अपनी रक्ष यात्रा तो कांग्रेस ने सभी रैलियां रद्द कर दीं हैं.

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और इसको देखते हुए कई राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रैलियां, कार्यक्रम स्थगित कर रही है.

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना संक्रमण (Corona in Gujarat) की स्थिति एक बार गंभीर होने लगी है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रदेश में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 को स्थगित करने का फैसला (Vibrant Gujarat Global Summit postponed) किया है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दसवां वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 (Vibrant Gujarat Global Summit 2022) 10 से 15 जनवरी 2022 तक आयोजित होने वाले था. लेकिन राज्य में कोरोना के मामलों में इजाफा को देखते हुए फिलहाल के लिए इसे स्थगित करने का फैसला किया गया है. यह समिट राज्य सरकार द्वारा विश्व व्यापार और उद्योग क्षेत्र में राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता के साथ समयबद्ध तरीके से आयोजित किया जाना था.

सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्य में कोरोना और ओमीक्रोन संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा की, जिसमें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 को स्थगित करने का फैसला किया गया.

वहीं दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजधानी के रमा बाई आंबेडकर मैदान में 9 जनवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली स्थगित कर दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बृहस्पतिवार को नोएडा में प्रस्तावित कार्यक्रम भी रद्द हो गया है. ठीक वैसे ही सपा ने भी अपनी रक्ष यात्रा तो कांग्रेस ने सभी रैलियां रद्द कर दीं हैं.

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और इसको देखते हुए कई राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रैलियां, कार्यक्रम स्थगित कर रही है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 1:52 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.