नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमलों तथा मंदिरों एवं दुर्गापूजा पंडालों में तोडफोड़ करने के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.
विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा और इसने सभी रिकार्ड तोड़ दिये हैं . कई हजार हिन्दू घायल हुए और अब तक 10 की मौत हो चुकी है.
जैन ने कहा कि हिंदू समाज पर हो रहे इन अमानवीय अत्याचारों को हिन्दू समाज और बर्दाश्त नहीं करेगा. इसलिए आज 19 अक्टूबर को कोलकाता में विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश को हिंदू मुक्त बनाने की तैयारी, UNO पीस कीपिंग फोर्स भेजे : VHP
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के सामने 20 अक्टूबर को एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही पूरे देश में विभिन्न जिलों में आक्रोश प्रदर्शन किए जाएंगे.
(पीटीआई भाषा)