ETV Bharat / bharat

VHP On Israel-Hamas War: हम किसी भी आतंकवाद का समर्थन नहीं करते, हम हमास का विरोध करते हैं: वीएचपी - VHP On Israel Hamas War

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध (Israel-Hamas War) को लेकर जहां दुनिया दो गुटों में बंट गई है, वहीं भारत में भी इस मुद्दे को लेकर दो गुट बन गए हैं. जहां केंद्र सरकार (Indian Govt Supports Israel) और बीजेपी इजरायल के समर्थन में हैं, वहीं कई अन्य विपक्षी दल फिलिस्तीन के समर्थन में हैं. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना से बातचीत की...

VHP state president Kapil Khanna
वीएचपी प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 9:05 PM IST

वीएचपी के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना से बातचीत

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद इजरायल और हमास की लड़ाई में सरकार के स्टैंड के साथ रहेगी. साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमिटी की ओर से फिलिस्तीन के समर्थन में लिखे गए शब्द और हमास का विरोध नहीं करने के बाद जो देश में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हुई है, उसका विरोध भी किया है. बीजेपी दिल्ली प्रांत की तरफ से 14 अक्टूबर को शौर्य जागरण सभा का भी आयोजन करने जा रही है, जो दिल्ली में आयोजित की जाएगी.

देश भर में निकाली गई शौर्य यात्रा के बाद राजधानी दिल्ली में शौर्य जागरण सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले परिवारजनों को भी आमंत्रित कर उन्हें राम मंदिर आने का न्योता दिया जायेगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा. वीएचपी समस्त भारत में राम राज्य स्थापित करने का भी मुद्दा इस मंच से उठाने जा रही है. इन मुद्दों पर वीएचपी के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने बात की.

कपिल खन्ना ने बताया कि वीएचपी किसी भी आतंकवादी संगठन का समर्थन नहीं करती और यही वजह है कि वो हमास का विरोध करती है और इजरायल के साथ भारत सरकार के समर्थन में है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी अपने देश में हमास का विरोध नहीं कर रहे, वो आतंकवाद के समर्थक है. ये बात उन्होंने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कही. कांग्रेस समय-समय पर संघ और वीएचपी को निशान बनाती रही है.

यहां तक की बजरंग दल और भगवा आतंकवाद जैसे बयान कांग्रेस पार्टी की तरफ से आ चुके हैं. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने भी कांग्रेस के इस स्टैंड का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि जो भी आतंकवादी संगठन हमास ने किया, महिलाओं और बच्चों के साथ बर्बरता, ये कहीं से भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और हमारा देश कभी भी आतंकवाद का साथ नहीं देता है और किसी भी देश में ये संविधान के अनुरूप नहीं है.

साथ ही वीएचपी ने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर को जागरण सभा बुलाई गई है, जिसमें देशभर से कार्यकर्ता आएंगे और राम मंदिर निर्माण में जिन्होंने बलिदान दिया और जिनकी सहभागिता रही, उनके परिजनों और उन परिवारों को राम मंदिर आने का और श्रीराम के दर्शन करने का आमंत्रण दिया जायेगा. उन्हें सार्वजनिक तौर पर सम्मानित भी किया जाएगा. साथ ही वीएचपी ने बताया कि इस मंच से पूरे देश में राम राज्य स्थापित करने की आवाज भी उठाई जायेगी.

वीएचपी के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना से बातचीत

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद इजरायल और हमास की लड़ाई में सरकार के स्टैंड के साथ रहेगी. साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमिटी की ओर से फिलिस्तीन के समर्थन में लिखे गए शब्द और हमास का विरोध नहीं करने के बाद जो देश में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हुई है, उसका विरोध भी किया है. बीजेपी दिल्ली प्रांत की तरफ से 14 अक्टूबर को शौर्य जागरण सभा का भी आयोजन करने जा रही है, जो दिल्ली में आयोजित की जाएगी.

देश भर में निकाली गई शौर्य यात्रा के बाद राजधानी दिल्ली में शौर्य जागरण सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले परिवारजनों को भी आमंत्रित कर उन्हें राम मंदिर आने का न्योता दिया जायेगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा. वीएचपी समस्त भारत में राम राज्य स्थापित करने का भी मुद्दा इस मंच से उठाने जा रही है. इन मुद्दों पर वीएचपी के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने बात की.

कपिल खन्ना ने बताया कि वीएचपी किसी भी आतंकवादी संगठन का समर्थन नहीं करती और यही वजह है कि वो हमास का विरोध करती है और इजरायल के साथ भारत सरकार के समर्थन में है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी अपने देश में हमास का विरोध नहीं कर रहे, वो आतंकवाद के समर्थक है. ये बात उन्होंने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कही. कांग्रेस समय-समय पर संघ और वीएचपी को निशान बनाती रही है.

यहां तक की बजरंग दल और भगवा आतंकवाद जैसे बयान कांग्रेस पार्टी की तरफ से आ चुके हैं. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने भी कांग्रेस के इस स्टैंड का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि जो भी आतंकवादी संगठन हमास ने किया, महिलाओं और बच्चों के साथ बर्बरता, ये कहीं से भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और हमारा देश कभी भी आतंकवाद का साथ नहीं देता है और किसी भी देश में ये संविधान के अनुरूप नहीं है.

साथ ही वीएचपी ने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर को जागरण सभा बुलाई गई है, जिसमें देशभर से कार्यकर्ता आएंगे और राम मंदिर निर्माण में जिन्होंने बलिदान दिया और जिनकी सहभागिता रही, उनके परिजनों और उन परिवारों को राम मंदिर आने का और श्रीराम के दर्शन करने का आमंत्रण दिया जायेगा. उन्हें सार्वजनिक तौर पर सम्मानित भी किया जाएगा. साथ ही वीएचपी ने बताया कि इस मंच से पूरे देश में राम राज्य स्थापित करने की आवाज भी उठाई जायेगी.

Last Updated : Oct 12, 2023, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.