ETV Bharat / bharat

Watch : नूंह में VHP 28 अगस्त को निकालेगी बृजमंडल यात्रा, सुरेंद्र जैन बोले-यात्रा के आकार पर प्रशासन से बात करेंगे

वीएचपी ने एकबार फिर घोषणा की है की नूंह में 28 अगस्त को बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी. हालांकि, इसकी अनुमति नहीं दी गई है. इस संबंध में वीएचपी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन (VHP National Joint General Secretary Dr. Surendra Jain) से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 5:49 PM IST

VHP National Joint General Dr. Surendra Jain
वीएचपी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन
एक रिपोर्ट

नई दिल्ली : वीएचपी ने हरियाणा के नूंह में 28 अगस्त को बृजमंडल यात्रा निकालने की घोषणा की है. हालांकि अभी तक प्रशासन ने इस यात्रा को निकालने की अनुमति नहीं दी है. इस बारे में वीएचपी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन (VHP National Joint General Dr. Surendra Jain) ने शनिवार को कहा कि इस यात्रा में बाहर के हिंदू शामिल नहीं होंगे और पिछली यात्रा से आधी संख्या में लोग शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि मेवात में कई प्राचीन मंदिर हैं. इनमें मुख्य तीन मंदिरों में जलाभिषेक के लिए यात्रा निकलती रहती है, वीएचपी ने इसको संगठित रूप दिया है. हालांकि यात्रा के बाद जो हुआ, उसके बाद लगा यात्रा अधूरी रह गई. उन्होंने कहा कि मेवात का हिंदू समाज तैयार है, हम नहीं चाहते कि इस यात्रा की व्यापकता को लेकर कुछ हो. वीएचपी नेता ने कहा कि जी20 का आयोजन मेवात में भी होगा इसलिए हमने प्रशासन के लिए विकल्प खुले रखे हैं. लेकिन यात्रा के लिए किसी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं. यात्रा का आकार कैसा हो इसपर जरूर बैठ कर हम प्रशासन के साथ बात करेंगे.

जैन ने कहा कि इस यात्रा में बाहर से लोग नही आएंगे और अधूरी यात्रा पूरी की जाएगी लेकिन प्रशासन के लिए ये सिरदर्द बन गया है. बता दें कि नूंह और मेवात में बृजमंडल यात्रा निकालने की घोषणा के बाद से ही वहां पर इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है और प्रशासन तमाम एहतियात बरत रहा है.

देखें वीडियो

सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि इस बार की यात्रा का आयोजन मेवात के हिंदू समाज ने ही आग्रह पूर्वक करने का निश्चय किया है. इसलिए विश्व हिंदू परिषद मेवात से बाहर के हिंदू समाज को वहां न बुलाकर संपूर्ण प्रदेश के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा कर रहा है. उन्होंने कहा कि उस दिन प्रदेश के हर प्रखंड में एक शिव मंदिर में दोपहर 11:00 सामूहिक जलाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और वहां का हिंदू समाज इस कार्यक्रम में भाग लेगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से भगवान शंकर से प्रार्थना की जाएगी कि वे दंगाईयों को सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे वे भविष्य में हिंदू समाज के कार्यक्रमों और यात्राओं में किसी प्रकार की बाधा न डालें और शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के अनुसार व्यवहार करना सीखें.

वीएचपी का दावा है की अरुण जैलदार वहां के सामाजिक और धार्मिक नेताओं के साथ इस यात्रा में रहेंगे. इसके अलावा स्वामी जितेंद्रानंद जी महाराज (अध्यक्ष, संत समिति), स्वामी धर्मदेव जी महाराज, स्वामी नवल किशोर दास जी, स्वामी आदित्यनाथ जी महाराज जैसे अन्य संत इस धार्मिक यात्रा की अगुवाई करेंगे तथा विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार भी शामिल होंगे. डॉ. जैन ने आशा व्यक्त की कि यह यात्रा हमेशा की तरह शांति और सौहार्द के साथ ही निकलेगी और सद्भाव का एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेंगी.

ये भी पढ़ें - नूंह में फिर तनाव की आशंका, तीन दिन के लिए मोबाइल नेट बंद, 28 को यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हिन्दू संगठन

एक रिपोर्ट

नई दिल्ली : वीएचपी ने हरियाणा के नूंह में 28 अगस्त को बृजमंडल यात्रा निकालने की घोषणा की है. हालांकि अभी तक प्रशासन ने इस यात्रा को निकालने की अनुमति नहीं दी है. इस बारे में वीएचपी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन (VHP National Joint General Dr. Surendra Jain) ने शनिवार को कहा कि इस यात्रा में बाहर के हिंदू शामिल नहीं होंगे और पिछली यात्रा से आधी संख्या में लोग शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि मेवात में कई प्राचीन मंदिर हैं. इनमें मुख्य तीन मंदिरों में जलाभिषेक के लिए यात्रा निकलती रहती है, वीएचपी ने इसको संगठित रूप दिया है. हालांकि यात्रा के बाद जो हुआ, उसके बाद लगा यात्रा अधूरी रह गई. उन्होंने कहा कि मेवात का हिंदू समाज तैयार है, हम नहीं चाहते कि इस यात्रा की व्यापकता को लेकर कुछ हो. वीएचपी नेता ने कहा कि जी20 का आयोजन मेवात में भी होगा इसलिए हमने प्रशासन के लिए विकल्प खुले रखे हैं. लेकिन यात्रा के लिए किसी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं. यात्रा का आकार कैसा हो इसपर जरूर बैठ कर हम प्रशासन के साथ बात करेंगे.

जैन ने कहा कि इस यात्रा में बाहर से लोग नही आएंगे और अधूरी यात्रा पूरी की जाएगी लेकिन प्रशासन के लिए ये सिरदर्द बन गया है. बता दें कि नूंह और मेवात में बृजमंडल यात्रा निकालने की घोषणा के बाद से ही वहां पर इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है और प्रशासन तमाम एहतियात बरत रहा है.

देखें वीडियो

सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि इस बार की यात्रा का आयोजन मेवात के हिंदू समाज ने ही आग्रह पूर्वक करने का निश्चय किया है. इसलिए विश्व हिंदू परिषद मेवात से बाहर के हिंदू समाज को वहां न बुलाकर संपूर्ण प्रदेश के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा कर रहा है. उन्होंने कहा कि उस दिन प्रदेश के हर प्रखंड में एक शिव मंदिर में दोपहर 11:00 सामूहिक जलाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और वहां का हिंदू समाज इस कार्यक्रम में भाग लेगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से भगवान शंकर से प्रार्थना की जाएगी कि वे दंगाईयों को सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे वे भविष्य में हिंदू समाज के कार्यक्रमों और यात्राओं में किसी प्रकार की बाधा न डालें और शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के अनुसार व्यवहार करना सीखें.

वीएचपी का दावा है की अरुण जैलदार वहां के सामाजिक और धार्मिक नेताओं के साथ इस यात्रा में रहेंगे. इसके अलावा स्वामी जितेंद्रानंद जी महाराज (अध्यक्ष, संत समिति), स्वामी धर्मदेव जी महाराज, स्वामी नवल किशोर दास जी, स्वामी आदित्यनाथ जी महाराज जैसे अन्य संत इस धार्मिक यात्रा की अगुवाई करेंगे तथा विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार भी शामिल होंगे. डॉ. जैन ने आशा व्यक्त की कि यह यात्रा हमेशा की तरह शांति और सौहार्द के साथ ही निकलेगी और सद्भाव का एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेंगी.

ये भी पढ़ें - नूंह में फिर तनाव की आशंका, तीन दिन के लिए मोबाइल नेट बंद, 28 को यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हिन्दू संगठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.