एर्नाकुलम : प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार और लेखक केएम रॉय का शनिवार को यहां 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उम्र संबंधी बीमारी के कारण कोच्चि स्थित उनके आवास पर उनका निधन हो गया.
केएम रॉय ने काफी समय से अपने पेशे से ब्रेक ले रखा था. बता दें कि उन्होंने पांच दशकों से अधिक समय तक पत्रकार के रूप में कार्य किया. केएम रॉय ने 1996 में केरल प्रकाशम में एक सहयोगी संपादक के रूप में अपना करियर शुरू किया. उस वक्त वह महाराजा कॉलेज, एर्नाकुलम में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे थे.
उन्होंने देशबंधु, केरल भूषणम, द इकोनॉमिक टाइम्स, द हिंदू और समाचार एजेंसी यूएनआई में भी काम किया. उन्होंने दैनिक मंगलम के जनरल एडिटर पद के रूप में काम करते हुए पत्रकारिता में विराम लगा दिया था. कुशल मीडियाकर्मी एक शिक्षक और उपन्यासकार के रूप में भी लोकप्रिय थे.
इसे भी पढ़ें : ब्रिटिश कम्प्यूटिंग आविष्कारक क्लाइव सिनक्लेयर का निधन
इसके अलावा, एक पत्रकार के रूप में उनके कार्याें ने उन्हें दूसरे से अलग स्थान दिलाया है. पत्रकारिता में उनकी उत्कृष्टता के लिए कई पुरस्कार प्राप्त हुए. उनका अंतिम संस्कार रविवार को थेवरा सेंट जोसेफ चर्च में होगा.