ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: जल्द पंडोह और टकोली के बीच बनी टनल पर दौड़ेंगी गाड़ियां, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने साझा किया वीडियो - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चंडीगढ़ मनाली हाइवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देख कंगना बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Tunnel built between Pandoh and Takoli
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : May 2, 2023, 8:07 PM IST

कुल्लू: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंडोह से टकोली तक बनाई गई टनल का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. जिस पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मनाली आने के लिए अब जल्द ही फोरलेन के माध्यम से गाड़ियां चंडीगढ़ से किरतपुर और उसके आगे टनल से अपना सफर कर पहुंचेंगी. किरतपुर से मनाली फोरलेन का कार्य 80% से अधिक पूरा हो चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मई से किरतपुर से लेकर मंडी तक फोरलेन सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और कंगना रनौत ने भी दी प्रतिक्रिया: वहीं, बरसात में खतरा बनने वाले पंडोह सड़क के साथ की पहाड़ियों से होने वाले भूस्खलन से भी पर्यटकों को निजात मिलेगी. इसके अलावा पंडोह से टकोली तक बनाई गई टनल पूरी तरह से आवाजाही के लिए तैयार है और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इन टनल का वीडियो अपने सोशल मीडिया में साझा किया है. वहीं, सोशल मीडिया में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और केंद्र सरकार का एक अहम कदम बताया है. ऐसे में अब जल्द ही इस फोरलेन सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. फोरलेन के माध्यम से जहां मनाली आने वाले पर्यटकों का समय भी बचेगा और पहाड़ी सड़क के खतरनाक मोड़ से भी उन्हें निजात मिलेगी.

'सफर हुआ आसान, कुल्लू की जनता को भी लाभ': हिमाचल प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बताया कि यहां पर पहले किरतपुर से मनाली पहुंचने के लिए 6 घंटे से अधिक का सफर तय करना पड़ता था. ऐसे में अब फोरलेन बनने से यह सफर मात्र 3:00 से 3:30 घंटे का रह जाएगा. वहीं, इसका लाभ जिला कुल्लू की जनता को भी मिलेगा. फोरलेन सड़क बनने से पर्यटकों की आवाजाही भी अधिक होगी और सड़क किनारे स्थानीय लोगों को अपना कारोबार चलाने में भी इससे काफी मदद मिलेगी.

Read Also: दूसरी बार सैंपल फेल तो दवा उद्योग होंगे ब्लैकलिस्ट, प्रोडक्शन पर भी लगेगा बैन: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल

कुल्लू: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंडोह से टकोली तक बनाई गई टनल का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. जिस पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मनाली आने के लिए अब जल्द ही फोरलेन के माध्यम से गाड़ियां चंडीगढ़ से किरतपुर और उसके आगे टनल से अपना सफर कर पहुंचेंगी. किरतपुर से मनाली फोरलेन का कार्य 80% से अधिक पूरा हो चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मई से किरतपुर से लेकर मंडी तक फोरलेन सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और कंगना रनौत ने भी दी प्रतिक्रिया: वहीं, बरसात में खतरा बनने वाले पंडोह सड़क के साथ की पहाड़ियों से होने वाले भूस्खलन से भी पर्यटकों को निजात मिलेगी. इसके अलावा पंडोह से टकोली तक बनाई गई टनल पूरी तरह से आवाजाही के लिए तैयार है और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इन टनल का वीडियो अपने सोशल मीडिया में साझा किया है. वहीं, सोशल मीडिया में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और केंद्र सरकार का एक अहम कदम बताया है. ऐसे में अब जल्द ही इस फोरलेन सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. फोरलेन के माध्यम से जहां मनाली आने वाले पर्यटकों का समय भी बचेगा और पहाड़ी सड़क के खतरनाक मोड़ से भी उन्हें निजात मिलेगी.

'सफर हुआ आसान, कुल्लू की जनता को भी लाभ': हिमाचल प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बताया कि यहां पर पहले किरतपुर से मनाली पहुंचने के लिए 6 घंटे से अधिक का सफर तय करना पड़ता था. ऐसे में अब फोरलेन बनने से यह सफर मात्र 3:00 से 3:30 घंटे का रह जाएगा. वहीं, इसका लाभ जिला कुल्लू की जनता को भी मिलेगा. फोरलेन सड़क बनने से पर्यटकों की आवाजाही भी अधिक होगी और सड़क किनारे स्थानीय लोगों को अपना कारोबार चलाने में भी इससे काफी मदद मिलेगी.

Read Also: दूसरी बार सैंपल फेल तो दवा उद्योग होंगे ब्लैकलिस्ट, प्रोडक्शन पर भी लगेगा बैन: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.