पीलीभीत: बीजेपी सांसद वरुण गांधी का आक्रामक अंदाज थमने का नाम नहीं ले रहा है. सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है. बाड़मेर में हुए विमान हादसे को लेकर वरुण गांधी ने सरकार को घेरने का काम किया है. साथ ही ट्वीट के जरिए इस घटना पर शोक भी जाहिर किया है.
-
कल बाड़मेर में हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध व शोकाकुल है!
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कुछ वर्षों से MiG-21 लगातार हादसों का शिकार हो रहा है। यह अकेला लगभग 200 पायलटों की जान ले चुका है।
आखिर यह ‘उड़ता ताबूत’ कब हमारे बेड़े से हटेगा?
देश की संसद को सोचना होगा, क्या हम अपने बच्चों को यह विमान उड़ाने देंगे? pic.twitter.com/wZE0YqTOTP
">कल बाड़मेर में हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध व शोकाकुल है!
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 29, 2022
कुछ वर्षों से MiG-21 लगातार हादसों का शिकार हो रहा है। यह अकेला लगभग 200 पायलटों की जान ले चुका है।
आखिर यह ‘उड़ता ताबूत’ कब हमारे बेड़े से हटेगा?
देश की संसद को सोचना होगा, क्या हम अपने बच्चों को यह विमान उड़ाने देंगे? pic.twitter.com/wZE0YqTOTPकल बाड़मेर में हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध व शोकाकुल है!
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 29, 2022
कुछ वर्षों से MiG-21 लगातार हादसों का शिकार हो रहा है। यह अकेला लगभग 200 पायलटों की जान ले चुका है।
आखिर यह ‘उड़ता ताबूत’ कब हमारे बेड़े से हटेगा?
देश की संसद को सोचना होगा, क्या हम अपने बच्चों को यह विमान उड़ाने देंगे? pic.twitter.com/wZE0YqTOTP
शुक्रवार को वरुण गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कल बाड़मेर में हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध व शोकाकुल है. कुछ वर्षों से मिग-21 लगातार हादसों का शिकार हो रहा है या अकेला लगभग 200 पायलटों की जान ले चुका है. आखिर कब यह उड़ता ताबूत हमारे बेड़े से हटेगा? देश की संसद को सोचना होगा क्या हम अपने बच्चों को यह विमान उड़ाने देंगे.
यह कोई पहली बार नहीं है कि सांसद वरुण गांधी अपने ही सरकार की नीतियों के खिलाफ हमलावर नजर आए हो बल्कि इससे पहले भी सांसद वरुण गांधी लगातार केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की नीतियों को सवालों के घेरे में खड़ा कर ट्विटर के जरिए लगातार सरकारों से सवाल पूछते नजर आए हैं. ऐसे में एक बार फिर वरुण गांधी ने बाड़मेर में हुए विमान हादसे को लेकर सरकार को घेरने का काम किया है और मिग-21 इस माल को लेकर भी सवाल उठाए हैं.
इसे भी पढे़ं- '8 सालों में मात्र 7 लाख नौकरी', 1 करोड़ खाली पदों का कौन जिम्मेदार? वरुण गांधी का सरकार से सवाल