ETV Bharat / bharat

भारत के एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य के प्रस्ताव पर G20 देशों ने लगाई मोहर - वाराणसी जी 20 सम्मेलन

G20 सम्मेलन में दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया. इस दौरान G20 के सभी देशों ने भारत के प्रस्ताव पर सहमति जताई. विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में दुनिया भर में देशों के सामने आ रही चुनौतियों को लेकर चर्चा की गई.

g20 summit
g20 summit
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Jun 13, 2023, 10:35 AM IST

वाराणसी: काशी में आयोजित किए गए तीन दिवसीय G20 सम्मेलन के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी भारत की ताकत को दिखाते हुए G20 देशों को साथ मिलकर आगे चलने की अपील की. इन सबके बीच दुनिया की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले G20 देशों के विकास मंत्रियों के समूह ने सभी चुनौतियों को एक परिवार की तरह मिलकर पार करने की बात करते हुए भारत की तरफ से एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य के प्रस्ताव पर मुहर लगाई, जिस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने मिलकर सहमति जताई है.

वाराणसी के लालपुर स्थित हस्तकला संकुल में आयोजित की गई G20 सम्मेलन की बैठक के दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में विदेशी मुल्क के 20 देशों ने दुनिया भर में देशों के लिए सामने आ रही चुनौतियों पर चर्चा करते हुए भारत की तरफ से एक परिवार, एक भविष्य, एक पृथ्वी के संकल्प को दोहरा कर साथ आगे बढ़ने की बात कही. कोरोना महामारी के बाद स्थिति जलवायु परिवर्तन और जरूरतमंद लोगों की मदद के वैश्विक प्रयासों को बढ़ाने पर सभी ने सहमति व्यक्त की है.

G20 के विकास मंत्रियों की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि सभी देश अपनी परिस्थितियों और क्षमताओं के साथ मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति के अलावा पर्यावरण और जलवायु को स्वच्छ बनाने के लिए ठोस प्लानिंग तैयार करेंगे और इस दिशा में सभी मिलकर काम करेंगे. इस पर सभी की सहमति बनी. बैठक में सभी G20 देशों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास करने का संकल्प लिया. बैठक में जीवन के सकारात्मक बदलाव को मजबूती के साथ लागू करने की बात पर भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहमति जताकर इस दिशा में ठोस निर्णय लेने पर भी सहमति व्यक्त की गई है. भारत की तरफ से यह प्रस्ताव रखा गया था कि विकास की प्रक्रिया से हर वर्ग को लाभ मिलना चाहिए. कोई वर्ग पीछे ना छूटे यह हम सभी का दायित्व है. जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए इस दिशा में मिलकर काम करने की बात कही है.

सभी देशों के विकास मंत्रियों के समूह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत तथा सामूहिक प्रयासों से कार्य करने पर भी अपनी सहमति व्यक्त की है. दुनिया में आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत बनाए रखने के लिए सभी देशों की सहभागिता पर भी सहमति बनी है. G20 देशों के विकास मंत्रियों के सम्मेलन में विदेश मंत्री ने 7 सालों में 17 टारगेट्स को सेट किया है और सभी देशों की तरफ से निर्धारित लक्ष्य पर मिलकर भागीदारी का संकल्प भी दोहराया गया है. विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया के अलग-अलग संकटों का सामना मिलकर करने की बात भी हो रही है.

वही सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ शुरू हुए इस तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे और महत्वपूर्ण दिन शाम तक अलग-अलग चार सत्र का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग विषयों पर सभी ने मिलकर सहमति व्यक्त की. दोपहर में लंच से पहले सारे मेहमानों ने हस्तकला संकुल में हस्तशिल्पियों के द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को लाइव देखा. हस्तशिल्पियों के द्वारा इन प्रोडक्ट को कैसे बनाया जाता है और इनके पीछे कितनी मेहनत होती है इस पर भी जीआई विशेषज्ञ डॉ रजनीकांत ने विस्तार से मेहमानों को जानकारी दी. लकड़ी के खिलौनों से लेकर गुलाबी मीनाकारी के प्रोडक्ट और जरदोजी से लेकर अन्य तरह के जीआई प्रोडक्ट के बारे में भी पद्मश्री डॉ रजनीकांत की तरफ से मेहमानों को जानकारी दी गई.

आज विदेशी मेहमान घूमने जाएंगे भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली सारनाथ

अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आज तीसरे और अंतिम दिन विदेशी मेहमानों को वाराणसी के सारनाथ यानी भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली ले जाया जाएगा. इसे लेकर सारनाथ को सजाने संवारने का काम 2 दिनों से लगातार जारी था. यहां मेहमानों के स्वागत के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. पूरे क्षेत्र को साफ-सफाई के साथ अच्छे तरीके से सजाया संवारा गया है, ताकि मेहमान सारनाथ पहुंचकर एक अलग ही आनंद ले सकें.

प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए विदेशी मेहमानों को आज सिर्फ वाराणसी में घुमाने-फिराने का कार्यक्रम रखा गया है, जो महत्वपूर्ण बैठक थी वह कल चार अलग-अलग सत्र में खत्म हो चुकी है. आज किसी तरह की बैठक का आयोजन नहीं किया गया है, बल्कि विदेशी मेहमानों को सिर्फ सारनाथ से रूबरू करवाने का प्रयास किया जाएगा. क्योंकि, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मेहमानों से यही अपील की थी कि होटल के कमरों में ना बैठे, बल्कि बाहर निकलकर बनारस को समझने की कोशिश करें. यही वजह है कि आज विदेशी मेहमानों को सारनाथ भ्रमण के लिए लेकर जाया जाएगा. यहां पुरातात्विक खंडार के अलावा भगवान बुद्ध प्रथम उपदेश स्थल को भी मेहमानों द्वारा देखा जाएगा, जिसके लिए तैयारियां की गई हैं. आज सारनाथ ब्राह्मण और अन्य कुछ जगहों पर भ्रमण के बाद मेहमानों के जाने का सिलसिला भी दोपहर बाद से ही शुरू हो जाएगा. कई देशों के प्रतिनिधियों का समूह आज रात तक वाराणसी से रवाना भी हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: G20 Summit में यूक्रेन और रूस विवाद रहा चर्चा का विषय, रूस के दूरी बनाने से जारी नहीं हो सका संयुक्त प्रपत्र

वाराणसी: काशी में आयोजित किए गए तीन दिवसीय G20 सम्मेलन के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी भारत की ताकत को दिखाते हुए G20 देशों को साथ मिलकर आगे चलने की अपील की. इन सबके बीच दुनिया की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले G20 देशों के विकास मंत्रियों के समूह ने सभी चुनौतियों को एक परिवार की तरह मिलकर पार करने की बात करते हुए भारत की तरफ से एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य के प्रस्ताव पर मुहर लगाई, जिस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने मिलकर सहमति जताई है.

वाराणसी के लालपुर स्थित हस्तकला संकुल में आयोजित की गई G20 सम्मेलन की बैठक के दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में विदेशी मुल्क के 20 देशों ने दुनिया भर में देशों के लिए सामने आ रही चुनौतियों पर चर्चा करते हुए भारत की तरफ से एक परिवार, एक भविष्य, एक पृथ्वी के संकल्प को दोहरा कर साथ आगे बढ़ने की बात कही. कोरोना महामारी के बाद स्थिति जलवायु परिवर्तन और जरूरतमंद लोगों की मदद के वैश्विक प्रयासों को बढ़ाने पर सभी ने सहमति व्यक्त की है.

G20 के विकास मंत्रियों की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि सभी देश अपनी परिस्थितियों और क्षमताओं के साथ मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति के अलावा पर्यावरण और जलवायु को स्वच्छ बनाने के लिए ठोस प्लानिंग तैयार करेंगे और इस दिशा में सभी मिलकर काम करेंगे. इस पर सभी की सहमति बनी. बैठक में सभी G20 देशों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास करने का संकल्प लिया. बैठक में जीवन के सकारात्मक बदलाव को मजबूती के साथ लागू करने की बात पर भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहमति जताकर इस दिशा में ठोस निर्णय लेने पर भी सहमति व्यक्त की गई है. भारत की तरफ से यह प्रस्ताव रखा गया था कि विकास की प्रक्रिया से हर वर्ग को लाभ मिलना चाहिए. कोई वर्ग पीछे ना छूटे यह हम सभी का दायित्व है. जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए इस दिशा में मिलकर काम करने की बात कही है.

सभी देशों के विकास मंत्रियों के समूह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत तथा सामूहिक प्रयासों से कार्य करने पर भी अपनी सहमति व्यक्त की है. दुनिया में आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत बनाए रखने के लिए सभी देशों की सहभागिता पर भी सहमति बनी है. G20 देशों के विकास मंत्रियों के सम्मेलन में विदेश मंत्री ने 7 सालों में 17 टारगेट्स को सेट किया है और सभी देशों की तरफ से निर्धारित लक्ष्य पर मिलकर भागीदारी का संकल्प भी दोहराया गया है. विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया के अलग-अलग संकटों का सामना मिलकर करने की बात भी हो रही है.

वही सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ शुरू हुए इस तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे और महत्वपूर्ण दिन शाम तक अलग-अलग चार सत्र का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग विषयों पर सभी ने मिलकर सहमति व्यक्त की. दोपहर में लंच से पहले सारे मेहमानों ने हस्तकला संकुल में हस्तशिल्पियों के द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को लाइव देखा. हस्तशिल्पियों के द्वारा इन प्रोडक्ट को कैसे बनाया जाता है और इनके पीछे कितनी मेहनत होती है इस पर भी जीआई विशेषज्ञ डॉ रजनीकांत ने विस्तार से मेहमानों को जानकारी दी. लकड़ी के खिलौनों से लेकर गुलाबी मीनाकारी के प्रोडक्ट और जरदोजी से लेकर अन्य तरह के जीआई प्रोडक्ट के बारे में भी पद्मश्री डॉ रजनीकांत की तरफ से मेहमानों को जानकारी दी गई.

आज विदेशी मेहमान घूमने जाएंगे भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली सारनाथ

अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आज तीसरे और अंतिम दिन विदेशी मेहमानों को वाराणसी के सारनाथ यानी भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली ले जाया जाएगा. इसे लेकर सारनाथ को सजाने संवारने का काम 2 दिनों से लगातार जारी था. यहां मेहमानों के स्वागत के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. पूरे क्षेत्र को साफ-सफाई के साथ अच्छे तरीके से सजाया संवारा गया है, ताकि मेहमान सारनाथ पहुंचकर एक अलग ही आनंद ले सकें.

प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए विदेशी मेहमानों को आज सिर्फ वाराणसी में घुमाने-फिराने का कार्यक्रम रखा गया है, जो महत्वपूर्ण बैठक थी वह कल चार अलग-अलग सत्र में खत्म हो चुकी है. आज किसी तरह की बैठक का आयोजन नहीं किया गया है, बल्कि विदेशी मेहमानों को सिर्फ सारनाथ से रूबरू करवाने का प्रयास किया जाएगा. क्योंकि, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मेहमानों से यही अपील की थी कि होटल के कमरों में ना बैठे, बल्कि बाहर निकलकर बनारस को समझने की कोशिश करें. यही वजह है कि आज विदेशी मेहमानों को सारनाथ भ्रमण के लिए लेकर जाया जाएगा. यहां पुरातात्विक खंडार के अलावा भगवान बुद्ध प्रथम उपदेश स्थल को भी मेहमानों द्वारा देखा जाएगा, जिसके लिए तैयारियां की गई हैं. आज सारनाथ ब्राह्मण और अन्य कुछ जगहों पर भ्रमण के बाद मेहमानों के जाने का सिलसिला भी दोपहर बाद से ही शुरू हो जाएगा. कई देशों के प्रतिनिधियों का समूह आज रात तक वाराणसी से रवाना भी हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: G20 Summit में यूक्रेन और रूस विवाद रहा चर्चा का विषय, रूस के दूरी बनाने से जारी नहीं हो सका संयुक्त प्रपत्र

Last Updated : Jun 13, 2023, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.