बेंगलुरु: पुलिस आयुक्त कमल पंत ने गुरुवार को बताया कि बांग्लादेश के 11 अवैध प्रवासियों के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने 1,019 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया है. जिन्होंने इस साल मई में यहां अपने ही देश की एक महिला से बर्बरता की थी. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी महिला से बर्बरता के मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 11 आरोपी और पीड़िता बांग्लादेशी नागरिक हैं.
उन्होंने कहा कि जिस टीम ने मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़ा, उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. वहीं, इस मामले में ढाका पुलिस से सूचना मिलने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने 27 मई को एक ठिकाने पर छापा मारा था और आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिन्होंने अपने ही देश की एक महिला के साथ बर्बरता की थी. पुलिस के मुताबिक, इन लोगों की हरकत वायरल हुए एक वीडियो की वजह से सामने आई थी जिसे आरोपियों में से ही किसी एक ने बनाया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो भागने की कोशिश करते समय पुलिस की गोली से तीन बांग्लादेशी घायल हो गए थे.
पीटीआई-भाषा