श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर माता वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा के पास स्थित कैश काउंटर की इमारत में मंगलवार को आग लग गई.
अधिकारियों ने बताया कि श्राइन बोर्ड से सूचना मिलते ही पुलिस की संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गए. स्थानीय प्रशासन और दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और आग को अधिक फैलने से रोक दिया.
श्राइन बोर्ड के सीईओ ने भी पुष्टि की कि इमारत को ज्यादा नुकसान पहुंचाए बिना समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है.
पढ़ें - लद्दाख के नजदीक दिखे चाइनीज लड़ाकू विमान, चीनी हवाई सीमा में किया अभ्यास
जानकारी के मुताबिक आग आज शाम करीब सवा चार बजे बिजली की मेन सप्लाई में शार्ट सर्किट के कारण लगी. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.