मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में चक्रवाती तूफान 'तौकते' (Cyclone Tauktae) की चेतावनी के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान को अगले दो दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया है.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी, जिसके मुताबिक मुंबई में 15 और 16 मई को टीकाकरण अभियान स्थगित रहेगा.
मुंबई के अतिरिक्त महानगर पालिका आयुक्त सुरेश ककाणी ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'तौकते' के मद्देनजर एहतियात के तौर पर टीकाकरण अभियान को रोकने का फैसला लिया गया है.
बता दें, मुंबई में कुल 260 टीकाकरण केन्द्र हैं.
पढ़ेंः ऑक्सीजन की किल्लत, 68 वर्षीय बुजुर्ग ने पीपल के पेड़ पर जमाया डेरा
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चक्रवाती तूफान 'तौकते' मुंबई के नजदीक से होकर गुजर सकता है.