ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में टीके की कमी, टीकाकरण अभियान में हो सकती है देरी - vaccination delay

आंध्र व तेलंगाना में टीके की कमी की वजह से 18-44 वर्ष के लिए टीकाकरण अभियान में विलंब हो सकता है. इस बात की जानकारी तेलंगाना जन स्वास्थ्य के महानिदेशक जी श्रीनिवास राव ने दी.

vaccination
vaccination
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:39 PM IST

हैदराबाद/अमरावती : कोविड-19 रोधी टीके की कमी से जूझ रहे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक मई से 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने की संभावना नहीं है.

तेलंगाना जन स्वास्थ्य के महानिदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा कि राज्य सरकार टीका निर्माताओं के संपर्क में है लेकिन इसे लेकर कोई निश्चितता नहीं है कि टीकाकरण के लिए स्टॉक कब उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान शुरू करने की कोई संभावना नहीं हैं.

राव ने कहा, हम टीके की तलाश में हैं. हमें करीब चार करोड़ खुराक की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि टीका निर्माताओं ने उन्हें यह आश्वासन नहीं दिया है कि उन्हें कब टीके की आपूर्ति की जाएगी.

अधिकारी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए चल रहा टीकाकरण अभियान जारी रहेगा, क्योंकि इसके लिए टीके की आपूर्ति केंद्र सरकार की ओर से हो रही है.

पढ़ें :- कोरोना के खिलाफ भारत में मुफ्त टीकाकरण क्यों नहीं ?

आंध्र प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, टीका निर्माताओं से टीके की खरीद में देरी की वजह से एक मई से टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकता है.

अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्माताओं को टीके की आपूर्ति के लिए पत्र लिखा था और अभी उनसे कोई पुष्टि नहीं मिली है. उन्होंने संकेत दिया कि 18-44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण में देर हो सकती है.

देश में कोरोना वायरस के बड़ी संख्या में मामले आने के बीच सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने की अनुमति दे दी थी.

हैदराबाद/अमरावती : कोविड-19 रोधी टीके की कमी से जूझ रहे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक मई से 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने की संभावना नहीं है.

तेलंगाना जन स्वास्थ्य के महानिदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा कि राज्य सरकार टीका निर्माताओं के संपर्क में है लेकिन इसे लेकर कोई निश्चितता नहीं है कि टीकाकरण के लिए स्टॉक कब उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान शुरू करने की कोई संभावना नहीं हैं.

राव ने कहा, हम टीके की तलाश में हैं. हमें करीब चार करोड़ खुराक की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि टीका निर्माताओं ने उन्हें यह आश्वासन नहीं दिया है कि उन्हें कब टीके की आपूर्ति की जाएगी.

अधिकारी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए चल रहा टीकाकरण अभियान जारी रहेगा, क्योंकि इसके लिए टीके की आपूर्ति केंद्र सरकार की ओर से हो रही है.

पढ़ें :- कोरोना के खिलाफ भारत में मुफ्त टीकाकरण क्यों नहीं ?

आंध्र प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, टीका निर्माताओं से टीके की खरीद में देरी की वजह से एक मई से टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकता है.

अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्माताओं को टीके की आपूर्ति के लिए पत्र लिखा था और अभी उनसे कोई पुष्टि नहीं मिली है. उन्होंने संकेत दिया कि 18-44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण में देर हो सकती है.

देश में कोरोना वायरस के बड़ी संख्या में मामले आने के बीच सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने की अनुमति दे दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.