हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. उत्तराखंड सीएम के लिए धन सिंह, कोश्यारी व पोखरियाल समेत कई नाम चर्चा में
त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड का सीएम कौन होगा इसको लेकर अटकलें जारी हैं. धन सिंह रावत, भगत सिंह कोश्यारी, निशंक और सतपाल महाराज समेत कई नाम सामने आ रहे हैं.
2. भारतीय नौसेना में INS करंज हुआ शामिल, दुश्मन को चकमा देने में है माहिर
साइलेंट किलर के नाम से मशहूर आईएएनएस करंज आज नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल हो गया है. बता दें करंज को नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और एडमिरल (सेवानिवृत्त) वीएस शेखावत की मौजूदगी में नौसेना में शामिल किया गया.
3. आज विधानसभा में विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव, सरकार ने बनाई ये रणनीति
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहा है. अविश्वास प्रस्ताव को देखते हुए कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी ने अपने-अपने विधायकों को 10 मार्च के लिए व्हिप जारी कर दिया है. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर क्या है विधानसभा की मौजूदा स्थिति और क्या हो सकता है 10 मार्च को.
4. आज तय होगा उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का नाम, कुछ देर में विधायक दल की बैठक
उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कुछ ही देर में शुरू होने वाली है जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत के उत्तराधिकारी का चयन किया जाएगा. बता दें रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
5. सब इंस्पेक्टर ने कागजात ना होने पर युवती को पीटा, देखें वीडियो
कर्नाटक के मांड्या में एक लेडी पुलिस सब इंस्पेक्टर ने एक लड़की को थप्पड़ मार दिया. बता दें पुलिस की ओर से वाहन के दस्तावेजों की जांच की जा रही थी, इसी दौरान ये घटना हुई.
6. असम विस चुनाव : पहले चरण के लिए 456 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
असम में 126 सीटों पर चुनाव होना है. इसके पहले चरण के लिए कुल 456 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. असम में तीन चरणों में मतदान होना है और इसके नतीजे दो मई को आएंगे.
7. जज पर चप्पल फेंकने के मामले में एक व्यक्ति को दो साल सश्रम कारावास की सजा
न्यायमूर्ती पर चप्पल फेंकने वाले आरोपी को दो साल कारावास की सजा ठाणे जिला न्यायालय के न्यायमूर्ती पीएम गुप्ता ने सुनाई है. उसने एक सुनवाई के दौरान जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरएस गुप्ता पर अपनी चप्पलें फेंक दी थी.
8. कोरोना : 24 घंटे में संक्रमण के 17,921 नए मामले सामने आए, 113 की मौत
कोरोना वायरस एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 17,921 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 133 रहा.
9. आयुष गोलीकांड : नफरत में बदली मोहब्बत की कहानी
उत्तर प्रदेश के हाई प्रोफाइल आयुष गोलीकांड मामले में नया मोड़ आ गया है. सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष ने वीडियो जारी कर अपनी पत्नी अंकिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आयुष के आरोपों पर अंकिता ने भी पलटवार किया है. अंकिता ने अपनी जान को खतरा भी बताया है.
10. आंध्र प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय के लिए मतदान शुरू
आंध्र प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. यह चुनाव वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार के शासन की पहली परीक्षा माना जा रहा है.