उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो टनल के अंदर फंसे किसी श्रमिक के द्वारा बनाया गया है. वीडियो में श्रमिक मलबा आने से बंद हुई टनल के अंदर फंसे श्रमिकों को हो रही परेशानी को बयां कर रहा है.
उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों का वीडियो वायरल: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिक भले ही आजाद होकर अपने-अपने घरों को रवाना हो चुके हैं, लेकिन टनल के अंदर किस प्रकार एक-एक दिन श्रमिकों ने व्यतीत किया ये जानने की सबकी इच्छा है. इससे जुड़े वीडियो अब वायरल होने लगे हैं. अभी जो नया वीडियो सामने आया है वह ऐसा लग रहा है जैसे टनल के अंदर फंसे एक श्रमिक ने अंदर बीते हुए दिनों के दौरान शूट किया है. वीडियो में श्रमिक बता रहा है कि किस प्रकार 41 श्रमिक टनल के अंदर फंसे हुए हैं. कितनी दूर से उनको पानी लाना पड़ रहा है. किस प्रकार टनल में व्यवस्था करके सो रहे हैं. किस प्रकार पाइप के जरिए उनको भोजन मिल रहा है.
टनल के अंदर का है वीडियो: इस वीडियो को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टनल के अंदर कितनी परेशानियों के साथ श्रमिकों ने अपने साहस का परिचय दिया है. वीडियो टनल के भीतर के आठवें या नौवें दिन का है. आपको बता दें की टनल के फंसे सभी 41 श्रमिकों का एम्स में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उनके घर भेज दिया गया है.
12 नवंबर को हुआ था सिलक्यारा टनल हादसा: गौरतलब है कि 12 नवंबर को दीपावली की सुबह उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में मलबा आ गया था. मलबे के कारण टनल के अंदर 41 मजदूर फंस गए थे. इन मजदूरों को उत्तरकाशी टनल हादसे के 17वें दिन सकुशल रेस्क्यू किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सीएम धामी से रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ा अपडेट लेते रहे थे. स्थिति ये थी कि उत्तराखंड के सीएम धामी ने सिलक्यारा में ही कैंप किया. जब मजदूर टनल से सकुशल रेस्क्यू कर लिए गए तो तब जाकर सीएम धामी देहरादून लौटे.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 श्रमिक घरों को रवाना, ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों ने किया डिस्चार्ज
ये भी पढ़ें: 400 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन 'सिलक्यारा' कंप्लीट, सभी 41 मजदूर आए बाहर, राष्ट्रपति-PM जताई खुशी, CM बोले-उनके लिए इगास
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी