पुरोला (उत्तराखंड): हिंदू लड़की को भगाने के मामले में पुरोला ब्लॉक प्रधान संगठन ने 15 जून को महापंचायत करने को ऐलान किया है. इसे लेकर पुरोला ब्लॉक प्रधान संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसकी जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी उत्तरकाशी पुरोला पहुंचे. पुरोला पहुंचे डीएम और एसपी ने व्यापार मंडल सहित जनप्रतिनिधियों और शहर में रह रहे समुदाय विशेष के लोगों के साथ बैठक की. जिसमें शहर में सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की गई. करीब ढाई घंटे चली बैठक में प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच महापंचायत को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकला.
पुरोला में नाबालिग को भगाने के प्रयास के मामले में उपजे विवाद के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जिसके बाद सोमवार को ब्लॉक प्रधान संगठन ने एसडीएम को 15 जून को महापंचायत के आयोजन को लेकर ज्ञापन देकर सूचित किया. जिसके बाद डीएम अभिषेक रुहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी पुरोला पहुंचे. डीएम और एसपी ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की. स्थानीय लोगों ने शहर में सामूहिक नमाज न पढ़ने की मांग की. जिस पर समुदाय विशेष ने सहमति जताई. स्थानीय लोगों ने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के बयान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की.
व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने कहा स्थानीय व्यापारियों की ओर से किसी को भी दुकानें बंद करने के लिए नहीं कहा गया. जिस पर मौ. अशरफ ने सहमति जताते हुए कहा कि उन्हें शहर में आए हुए 45 वर्ष हो गए हैं, लेकिन उनके साथ किसी ने भी बदसलूकी नहीं की. नगर पंचायत अध्यक्ष हरीमोहन ने पोस्टर लगाने वालों पर कार्यवाही की मांग की. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बाहरी व्यक्तियों के अनिवार्य सत्यापन की मांग की.
पढ़ें- उत्तराखंड के पुरोला में 15 जून को महापंचायत, असदुद्दीन ओवैसी ने की रोक लगाने की मांग
एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा बाहर से आने वाले व्यक्तियों का सत्यापन उनके गृह जनपद से ही करवाया जाएगा. इसके लिए एक पुलिसकर्मी विशेष तौर पर तैनात किये जाएंगे. यदुवंशी ने कहा महापंचायत को लेकर अभी अधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन, शहर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल जगह-जगह पर तैनात है. डीएम अभिषेक रुहेला ने कहा पुरोला में सभी के साथ शांति बैठक आयोजित की गई. बैठक में दुकानें खोलने पर सहमति बनी है. महापंचायत को लेकर उन्होंने कहा महापंचायत की सूचना सोशल मीडिया पर चल रही है. इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.