ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में लगेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का जमावड़ा, BCCI के टूर्नामेंट में दिखेंगे धवन और रिंकू जैसे दिग्गज

आने वाला क्रिकेट सीजन उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए यादगार साबित होने वाला है. बीसीसीआई ने चार बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी है. इन टूर्नामेंट में सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता भी शामिल है. इसमें शिखर धवन, मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल जैसे इंडियन स्टार दिखेंगे तो वहीं आईपीएल के हीरो रिंकू सिंह और आकाश मधवाल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

BCCI tournament
बीसीसीआई ट्रॉफी
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Jul 21, 2023, 11:03 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड): बीसीसीआई उत्तराखंड में इस सीजन में होने जा रहे डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट के तकरीबन 82 मैच देहरादून में करवाने जा रही है. बीसीसीआई ने कई टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को दिया है जो की एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं इन मैचों में भारतीय टीम के कई बड़े स्टार भी आपको देहरादून के मैदानों में खेलते हुए नजर आएंगे.

शिखर धवन सहित ये बड़े क्रिकेट स्टार खेलेंगे उत्तराखंड में: इसी साल 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर देहरादून में बल्ले से कमाल दिखाएंगे. 16 से 27 अक्टूबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ी शिखर धवन, आवेश खान, मयंक अग्रवाल खेलते दिखेंगे.

रिंकू सिंह और आकाश मधवाल होंगे आकर्षण का केंद्र: इसके साथ ही हाल ही में हुए टाटा आईपीएल 2023 के हिटर रिंकू सिंह, आकाश मधवाल और देवदत्त पडिक्कल सहित कई खिलाड़ी देहरादून में होने वाले मैचों में शामिल होंगे. यही नहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि जहां उनके फेवरेट क्रिकेटर देहरादून में खेलेंगे, वहीं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से मिली जानकारी के अनुसार इन मैचों में पब्लिक की एंट्री फ्री रहेगी. यानी कि आप अपने स्टार को बिना टिकट लिए खेलते हुए नजदीक से देख सकते हैं.

उत्तराखंड में खेले जाएंगे ये टूर्नामेंट: आपको बता दें कि बीसीसीआई के इस सीजन होने वाले डोमेस्टिक क्रिकेट के कुल 82 मैच देहरादून में खेले जाएंगे. इनमें सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी, वुमेंस अंडर-19 टी20, वुमन अंडर 15 वर्ल्ड कप के मैच देहरादून में खेले जाएंगे. उत्तराखंड में सीएयू के तमाम इंतजामों को देखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है कि घरेलू सत्र के तमाम मैच देहरादून में आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Exclusive: IPL के बाद फर्श से अर्श तक पहुंचे रिंकू सिंह, जानिये पांच छक्कों ने कैसे बदला जीवन

इन मैदानों पर होंगे मैच: उत्तराखंड को 4 टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिलेगा. इसमें सबसे बड़ा टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी है. ये ट्रॉफी आगामी अक्टूबर माह में खेली जाएगी. राष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामेंट में दिल्ली, यूपी, एमपी, कर्नाटक, त्रिपुरा, तमिलनाडु और उत्तराखंड की टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं देहरादून में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल और कासिगा स्कूल के मैदानों को इन टूर्नामेंट मैचों के लिए चयनित किया है.

देहरादून (उत्तराखंड): बीसीसीआई उत्तराखंड में इस सीजन में होने जा रहे डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट के तकरीबन 82 मैच देहरादून में करवाने जा रही है. बीसीसीआई ने कई टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को दिया है जो की एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं इन मैचों में भारतीय टीम के कई बड़े स्टार भी आपको देहरादून के मैदानों में खेलते हुए नजर आएंगे.

शिखर धवन सहित ये बड़े क्रिकेट स्टार खेलेंगे उत्तराखंड में: इसी साल 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर देहरादून में बल्ले से कमाल दिखाएंगे. 16 से 27 अक्टूबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ी शिखर धवन, आवेश खान, मयंक अग्रवाल खेलते दिखेंगे.

रिंकू सिंह और आकाश मधवाल होंगे आकर्षण का केंद्र: इसके साथ ही हाल ही में हुए टाटा आईपीएल 2023 के हिटर रिंकू सिंह, आकाश मधवाल और देवदत्त पडिक्कल सहित कई खिलाड़ी देहरादून में होने वाले मैचों में शामिल होंगे. यही नहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि जहां उनके फेवरेट क्रिकेटर देहरादून में खेलेंगे, वहीं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से मिली जानकारी के अनुसार इन मैचों में पब्लिक की एंट्री फ्री रहेगी. यानी कि आप अपने स्टार को बिना टिकट लिए खेलते हुए नजदीक से देख सकते हैं.

उत्तराखंड में खेले जाएंगे ये टूर्नामेंट: आपको बता दें कि बीसीसीआई के इस सीजन होने वाले डोमेस्टिक क्रिकेट के कुल 82 मैच देहरादून में खेले जाएंगे. इनमें सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी, वुमेंस अंडर-19 टी20, वुमन अंडर 15 वर्ल्ड कप के मैच देहरादून में खेले जाएंगे. उत्तराखंड में सीएयू के तमाम इंतजामों को देखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है कि घरेलू सत्र के तमाम मैच देहरादून में आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Exclusive: IPL के बाद फर्श से अर्श तक पहुंचे रिंकू सिंह, जानिये पांच छक्कों ने कैसे बदला जीवन

इन मैदानों पर होंगे मैच: उत्तराखंड को 4 टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिलेगा. इसमें सबसे बड़ा टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी है. ये ट्रॉफी आगामी अक्टूबर माह में खेली जाएगी. राष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामेंट में दिल्ली, यूपी, एमपी, कर्नाटक, त्रिपुरा, तमिलनाडु और उत्तराखंड की टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं देहरादून में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल और कासिगा स्कूल के मैदानों को इन टूर्नामेंट मैचों के लिए चयनित किया है.

Last Updated : Jul 21, 2023, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.