पौड़ी: उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड (ankita bhandari murder) को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. वहीं अंकिता की मौत के बात मां की तबीयत लगातार बिगड़ रही है. इसी बीच अंकिता भंडारी की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Ankita Bhandari post mortem report) आ गई है. फाइनल पोस्टमार्टम में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है. साथ ही शरीर पर 5 चोट के निशान के बारे में पता चला है. हालांकि अंकिता भंडारी का शारीरिक शोषण हुआ कि नहीं इसके लिए अभी फॉरेंसिक जांच की जाएगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अंकिता भंडारी के दोनों हाथों की उंगलियों पर चोट के निशान भी मिले हैं.
गौर हो कि ऋषिकेश एम्स में अंकिता भंडारी के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है. साथ ही शरीर पर 5 चोट के निशान के बारे में पता चला है. हालांकि अंकिता भंडारी का शारीरिक शोषण हुआ कि नहीं इसके लिए अभी फॉरेंसिक जांच की जाएगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अंकिता भंडारी के दोनों हाथों की उंगलियों पर चोट के निशान भी मिले हैं.
आरोपियों की पुलिस कस्टडी मांगेगी एसआईटी: उधर अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी ने कहा कि हम सभी सबूतों का विश्लेषण कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है. हम रिजॉर्ट में काम करने वाली महिलाओं के बयान दर्ज करेंगे. अपराध में इस्तेमाल की गई 2 कारें बरामद की गई हैं. हम पूछताछ के लिए आरोपियों के पीसी (पुलिस कस्टडी) के लिए आवेदन करेंगे.
पढ़ें-अधूरी रह गई अंकिता भंडारी की इच्छा, माता-पिता के लिए बनाना चाहती थी दो कमरों का घर
हालांकि अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari murder case) के दाह संस्कार से पहले परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी और दाह संस्कार करने से मना कर दिया था. लेकिन बाद में परिजनों को मनाने के बाद अंकिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं मामले में डीआईजी पीआर देवी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है. हम सभी सबूतों की बारीकी से जांच कर रहे हैं. हम रिजॉर्ट में काम करने वाली महिलाओं के बयान दर्ज करेंगे. वहीं अपराध में इस्तेमाल की गई 2 कारें बरामद की गई हैं.वहीं पूछताछ के लिए आरोपी के पीसी के लिए आवेदन किया जाएगा.
बता दें कि बीते दिन डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आरोपी पुलकित के रिसॉर्ट की जानकारी भी ली जा रही है. साथ ही उसे जुड़े तमाम अन्य मामलों के साक्ष्य भी एकत्र कर रहे हैं, हालांकि, वर्तमान समय में पुलिस के पास अंकिता मर्डर केस को लेकर पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं और उन साक्ष्य को पूरी तरह से पुलिस विभाग संकलित कर रही है. ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.
पढ़ें-मां बोली- मुझे सौंपे जाएं अंकिता भंडारी के हत्यारे, मैं करूंगी उनका संहार
बता दें कि पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगापुर भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी. जो बीती 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया.
वहीं, जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट (Vanantra Resort Rishikesh) के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई. रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से निकली थी, लेकिन जब वो वापस लौटे तो उनके साथ अंकिता (Receptionist Ankita Bhandari) नहीं थी. इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत लिया और पूछताछ की. जिसके बाद