ETV Bharat / bharat

VIDEO: मंदाकिनी का अचानक जलस्तर बढ़ने से फंसे दो युवक, SDRF ने ऐसे बचाई जान

उत्तराखंड State Disaster Response Force (SDRF) की टीम ने एक बार फिर समय से पहुंचकर अपने रेस्क्यू अभियान की बदौलत दो युवकों की जान बचा ली. दरअसल, ये दोनों युवक मंदाकिनी नदी के बीच फंस गए थे. सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने दोनों की जान बचाई.

sdrf rescue operation
SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन.
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 6:32 PM IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): आज सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी में दो युवक फंस गए. ये दोनों युवक मंदाकिनी नदी का जलस्तर कम होने पर नदी को पार कर अपना आवश्यक सामान लेने के लिए गये थे. वापस आते समय नदी का जलस्तर अचानक से अत्याधिक बढ़ जाने के कारण वो नदी के दूसरे किनारे पर ही फंस गए. पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) टीम को दी.

पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाइफ बोया, लाइफ जैकेट व रोप के माध्यम से तुरंत रेस्क्यू कर दोनों युवकों की जान बचाई. समय से मिली मदद के बाद दोनों युवकों ने एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया. ये दोनों युवक केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर का संचालन करते हैं. दो महीने पहले दोनों ने अपना सामान नदी के दूसरी तरफ पुराने प्राथमिक विद्यालय में रखा था, उसी को लेने दोनों युवक गौरीकुंड से नदी पार कर वहां गए थे. आते हुए जैसे ही दोनों नदी किनारे पहुंचे अचानक से जलस्तर बढ़ गया और दोनों वहां फंस गए.

SDRF ने बचाई युवकों की जान.

युवकों का विवरण-
1- सागर, पुत्र दरबान सिंह उम्र 26 साल रुद्रप्रयाग चोपता.
2- सिद्धार्थ राणा, पुत्र ज्योत सिंह उम्र 20 साल रुद्रप्रयाग चोपता.
इसे भी पढ़ें- नदी में फंसी गौ माता के लिए मसीहा बनी SDRF, देखें वीडियो

इस रेस्क्यू कार्य में एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक कर्ण सिंह, मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी, प्रेम प्रकाश, HCUT प्रदीप, आरक्षी अरविंद सिंह, किशोर कुमार, जगदीश प्रसाद, पैरामेडिक्स अमृत रावत शामिल रहे. इस घटना के बाद पुलिस से स्थानीय लोगों व यात्रियों को मॉनसून के मद्देनजर नदी की तरफ न जाने की सलाह दी है.

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): आज सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी में दो युवक फंस गए. ये दोनों युवक मंदाकिनी नदी का जलस्तर कम होने पर नदी को पार कर अपना आवश्यक सामान लेने के लिए गये थे. वापस आते समय नदी का जलस्तर अचानक से अत्याधिक बढ़ जाने के कारण वो नदी के दूसरे किनारे पर ही फंस गए. पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) टीम को दी.

पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाइफ बोया, लाइफ जैकेट व रोप के माध्यम से तुरंत रेस्क्यू कर दोनों युवकों की जान बचाई. समय से मिली मदद के बाद दोनों युवकों ने एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया. ये दोनों युवक केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर का संचालन करते हैं. दो महीने पहले दोनों ने अपना सामान नदी के दूसरी तरफ पुराने प्राथमिक विद्यालय में रखा था, उसी को लेने दोनों युवक गौरीकुंड से नदी पार कर वहां गए थे. आते हुए जैसे ही दोनों नदी किनारे पहुंचे अचानक से जलस्तर बढ़ गया और दोनों वहां फंस गए.

SDRF ने बचाई युवकों की जान.

युवकों का विवरण-
1- सागर, पुत्र दरबान सिंह उम्र 26 साल रुद्रप्रयाग चोपता.
2- सिद्धार्थ राणा, पुत्र ज्योत सिंह उम्र 20 साल रुद्रप्रयाग चोपता.
इसे भी पढ़ें- नदी में फंसी गौ माता के लिए मसीहा बनी SDRF, देखें वीडियो

इस रेस्क्यू कार्य में एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक कर्ण सिंह, मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी, प्रेम प्रकाश, HCUT प्रदीप, आरक्षी अरविंद सिंह, किशोर कुमार, जगदीश प्रसाद, पैरामेडिक्स अमृत रावत शामिल रहे. इस घटना के बाद पुलिस से स्थानीय लोगों व यात्रियों को मॉनसून के मद्देनजर नदी की तरफ न जाने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.