हरिद्वार: उत्तराखंड में बदलते मौसम के कारण सोमवार 16 अक्टूबर को लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पहाड़ों और मैदानी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण नदी-नाले भी उफान पर आ गए थे. इस दौरान हरिद्वार जिले में चिड़ियापुर बॉर्डर के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस कोटावाली नदी के तेज बहाव में फंस गई थी, जिस कारण बस में बैठे लोगों में जीख पुखार मच गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस में बैठे लोगों का बड़ी मुश्किल से सुरक्षित रेस्क्यू किया.
-
थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत यात्रियों से भरी बस "कोटा वाली नदी" में फंस गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हरिद्वार पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों को ढांढस बंधाया साथ ही सभी 22 यात्रियों को खिड़की आदि के रास्ते सुरक्षित रेस्क्यू किया। pic.twitter.com/ID3vqDmESv
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत यात्रियों से भरी बस "कोटा वाली नदी" में फंस गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हरिद्वार पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों को ढांढस बंधाया साथ ही सभी 22 यात्रियों को खिड़की आदि के रास्ते सुरक्षित रेस्क्यू किया। pic.twitter.com/ID3vqDmESv
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 16, 2023थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत यात्रियों से भरी बस "कोटा वाली नदी" में फंस गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हरिद्वार पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों को ढांढस बंधाया साथ ही सभी 22 यात्रियों को खिड़की आदि के रास्ते सुरक्षित रेस्क्यू किया। pic.twitter.com/ID3vqDmESv
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 16, 2023
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस रुद्रपुर से हरिद्वार की तरफ जा रही थी, तभी हरिद्वार जिले में चिड़ियापुर बॉर्डर के पास बस अचानक कोटावली नदी में फंस गई. कोटावली नदी का बहाव इतना तेज था कि बस सड़क से किनारे पहुंचकर फंस गई. यदि थोड़ी और देरी होती तो बस पलट सकती थी.
पढ़ें- WATCH: उत्तराखंड में बदलों ने ऐसा डाला डेरा कि दिन में ही छा गया घना अंधेरा
सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस में सवार यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया. हादसा दोपहर करीब दो बजे का बताया जा रहा है. बस के क्रेन की मदद से निकाला गया. इस मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. बस में करीब 22 लोग सवार थे, जिन्हें सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया था.
![haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-10-2023/uk-har-04-haridwar-news-visual-uk10033_16102023190038_1610f_1697463038_803.jpg)
ऋषिकेश में एंबुलेंस पर गिरा पेड़: खराब मौसम के कारण देहरादून जिले के ऋषिकेश में ही एक ऐसा ही हादसा हुआ. यहां तेज आंधी तूफान के दौरान विशाल पेड़ टूट कर एंबुलेंस पर गिर गया. वहीं आसपास खड़े लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. पेड़ गिरने के बाद एम्स मार्ग पर काफी देर तक यातयात अवरुद्ध रहा.
![uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-10-2023/uk-deh-03-road-photo-uk10005_16102023181910_1610f_1697460550_246.jpg)
जानकारी के मुताबिक एम्स के पास रोड पर व्यापारियों की ओर से मां भगवती जागरण का भंडारा चल रहा था. तभी काली कमली बगीचे के मुख्य द्वार के पास विशाल पेड़ टूटकर सड़क पर आ गिरा, जिसकी चपेट में सड़क किनारे खड़ी आ गई.
पढ़ें- गंगनहर में नहाते हुए बीईजी रुड़की का राइफलमैन लापता, सर्च अभियान जारी
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ललित शर्मा ने बताया कि जागरण के बाद भंडारा चल रहा था, तभी तेज आंधी के कारण एक पेड़ सड़क किनारे खड़ी एंबुलेंस पर गिर गया. वहीं पेड़ की चपेट में रेड़ी भी आ गई और वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ललित ने बताया कि जिस समय पेड़ सड़क पर गिरा उस समय वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. गनीमत रही की कोई भी व्यक्ति पेड़ की चपेट के नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.