ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में CWC बैठक में हरीश रावत ने की शिरकत, बोले- तेलंगाना में बनेगी कांग्रेस की सरकार - Uttarakhand Former CM Harish Rawat

Hyderabad Congress Working Committee की बैठक में पहुंचे उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. उनका कहना है कि कांग्रेस तेलंगाना में बीआरएस को टक्कर देगी. Harish Rawat on Telangana Election

Harish Rawat on Telangana Election
उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 1:45 PM IST

हरीश रावत का बयान

देहरादून/हैदराबाद: हैदराबाद (तेलंगाना) में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है. बैठक में उत्तराखंड से कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान हरीश रावत ने तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही केसीआर को टक्कर देने की बात कही है.

तेलंगाना में बनेगी कांग्रेस की सरकारः उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने तेलंगाना में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बयान दिया. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस तेलंगाना में बीआरएस के साथ केसीआर को कड़ी टक्कर देगी. इतना ही नहीं उन्होंने तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने की बात भी कही. साथ ही कहा कि इस बार राज्यों के चुनाव में मोदी भी कांग्रेस को नहीं रोक पाएंगे.

दरअसल, हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है. यह बैठक शनिवार यानी 16 सितंबर से शुरू हुई है. जो आज भी चल रही है. कल हुई बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश, अंबिका सोनी, एके एंटनी समेत कई नेता शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः देश एक तांत्रिक व्यवस्था से चल रहा है, आज 5 राज्यों और 2024 के चुनाव पर होगी चर्चा

बीते रोज जहां बैठक में कांग्रेस ने देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की और कश्मीर और मणिपुर के मामलों पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उनका कहना था कि दोनों राज्यों में अशांति है, इसके बावजूद भी G20 का जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, सनातन और वन नेशन वन इलेक्शन जैसे मुद्दों पर कांग्रेस ने अपनी स्पष्ट राय रखी.

आज भी बैठक में सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता, सीईसी सदस्य समेत सीपीपी पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. आज देश के पांच राज्यों और लोक सभा 2024 के चुनाव पर चर्चा होने की संभावना है. वहीं, कांग्रेस रैली के जरिए बीआरएस को चुनौती देने की बात कही रही है. वहीं, हैदराबाद में हरीश रावत ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी शिष्टाचार मुलाकात की.

हरीश रावत का बयान

देहरादून/हैदराबाद: हैदराबाद (तेलंगाना) में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है. बैठक में उत्तराखंड से कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान हरीश रावत ने तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही केसीआर को टक्कर देने की बात कही है.

तेलंगाना में बनेगी कांग्रेस की सरकारः उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने तेलंगाना में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बयान दिया. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस तेलंगाना में बीआरएस के साथ केसीआर को कड़ी टक्कर देगी. इतना ही नहीं उन्होंने तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने की बात भी कही. साथ ही कहा कि इस बार राज्यों के चुनाव में मोदी भी कांग्रेस को नहीं रोक पाएंगे.

दरअसल, हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है. यह बैठक शनिवार यानी 16 सितंबर से शुरू हुई है. जो आज भी चल रही है. कल हुई बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश, अंबिका सोनी, एके एंटनी समेत कई नेता शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः देश एक तांत्रिक व्यवस्था से चल रहा है, आज 5 राज्यों और 2024 के चुनाव पर होगी चर्चा

बीते रोज जहां बैठक में कांग्रेस ने देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की और कश्मीर और मणिपुर के मामलों पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उनका कहना था कि दोनों राज्यों में अशांति है, इसके बावजूद भी G20 का जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, सनातन और वन नेशन वन इलेक्शन जैसे मुद्दों पर कांग्रेस ने अपनी स्पष्ट राय रखी.

आज भी बैठक में सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता, सीईसी सदस्य समेत सीपीपी पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. आज देश के पांच राज्यों और लोक सभा 2024 के चुनाव पर चर्चा होने की संभावना है. वहीं, कांग्रेस रैली के जरिए बीआरएस को चुनौती देने की बात कही रही है. वहीं, हैदराबाद में हरीश रावत ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी शिष्टाचार मुलाकात की.

Last Updated : Sep 17, 2023, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.