ETV Bharat / bharat

राजस्थान विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड कांग्रेस के 10 नेताओं को दी गई जिम्मेदारी, इन सीटों के बनाए गए पर्यवेक्षक

Rajasthan Assembly Election 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं को विधानसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. करन माहरा की अनुशंसा पर एआईसीसी ने दस नेताओं को राजस्थान की दस विधानसभा सीटों का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

uttarakhand congress
उत्तराखंड कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 5:20 PM IST

देहरादूनः ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा की अनुशंसा पर उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि 3 दिसंबर को अन्य चार राज्यों के काउंटिंग के साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना भी की जाएगी.

उत्तराखंड कांग्रेस के महामंत्री विजय सारस्वत ने बताया कि राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए करना माहरा की अनुशंसा पर कई नेताओं को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें प्रदेश महामंत्री नीरज त्यागी को मंडलगढ़ विधानसभा सीट, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला को बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट, प्रदेश महामंत्री याकूब सिद्दीकी को सवाई माधोपुर सीट, उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व महामंत्री राजपाल बिष्ट को लाडपुरा सीट, प्रवक्ता शांति भट्ट को रामगंज मंडी विधानसभा सीट क्षेत्र में पर्यवेक्षक का दायित्व दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा ने जारी की पहली सूची, 41 प्रत्याशियों को मिले टिकट, 7 सांसद भी शामिल

इसके अलावा महामंत्री महेंद्र प्रताप राणा को मांडल, जितेंद्र सरस्वती को कोटा दक्षिण, अलका पाल को प्रतापगढ़, मदनलाल को खंडेला, नसीम कुरैशी को भीलवाड़ा और महेंद्र सिंह नेगी को भादरा विधानसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत का कहना है कि करन माहरा ने सभी पर्यवेक्षकों से उम्मीद की है कि वह राजस्थान के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर अधिकृत प्रत्याशी को जिताने में अपना अमूल्य सहयोग देंगे. हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. जबकि भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए 41 नामों की घोषणा कर दी है.

देहरादूनः ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा की अनुशंसा पर उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि 3 दिसंबर को अन्य चार राज्यों के काउंटिंग के साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना भी की जाएगी.

उत्तराखंड कांग्रेस के महामंत्री विजय सारस्वत ने बताया कि राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए करना माहरा की अनुशंसा पर कई नेताओं को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें प्रदेश महामंत्री नीरज त्यागी को मंडलगढ़ विधानसभा सीट, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला को बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट, प्रदेश महामंत्री याकूब सिद्दीकी को सवाई माधोपुर सीट, उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व महामंत्री राजपाल बिष्ट को लाडपुरा सीट, प्रवक्ता शांति भट्ट को रामगंज मंडी विधानसभा सीट क्षेत्र में पर्यवेक्षक का दायित्व दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा ने जारी की पहली सूची, 41 प्रत्याशियों को मिले टिकट, 7 सांसद भी शामिल

इसके अलावा महामंत्री महेंद्र प्रताप राणा को मांडल, जितेंद्र सरस्वती को कोटा दक्षिण, अलका पाल को प्रतापगढ़, मदनलाल को खंडेला, नसीम कुरैशी को भीलवाड़ा और महेंद्र सिंह नेगी को भादरा विधानसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत का कहना है कि करन माहरा ने सभी पर्यवेक्षकों से उम्मीद की है कि वह राजस्थान के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर अधिकृत प्रत्याशी को जिताने में अपना अमूल्य सहयोग देंगे. हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. जबकि भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए 41 नामों की घोषणा कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.