देहरादून : उत्तराखंड में एक अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे अनुमान शनिवार से ही लगाए जा रहे थे जब पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री का देहरादून दौरा अचानक हुआ था.
सूत्रों के अनुसार श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत के नाम रेस में सबसे आगे है. हालांकि यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य सभा सांसद अनिल बलुनी या नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी रेस में हैं परंतु पार्टी हाइकमान उपचुनाव नहीं चाहता है इसीलिए डॉ रावत के नाम पर स्वीकृति होती दिख रही है.
सभी मंत्री और विधायकों को हेलीकॉप्टर से देहरादून लाया गया था और सभी विधायकों के साथ वन टू वन वार्ता की गई थी.
इसके बाद सीएम ने दिल्ली की ओर रुख किया था और पार्टी हाइकमान से मिलने की भरसक कोशिश की थी. हालांकि, देर रात मुलाकात हुई थी तब तक काफी देर हो चुकी थी.
बता दें कि रावत को 18 मार्च, 2017 को तत्कालीन राज्यपाल कृष्णकांत पाल ने सीएम त्रिवेंद्र को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी.
सीएम रावत के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे थे.