ETV Bharat / bharat

आप भी सुनें सीएम तीरथ के तर्क, खुले में नहीं फैलता कोरोना, मां गंगा बहा ले जा रहीं महामारी

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:22 PM IST

सोशल मीडिया पर हरिद्वार महाकुंभ की मरकज से तुलना पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मरकज एक हॉल में था और महाकुंभ के शाही स्नान का आयोजन 16 घाटों पर किया गया है.

uttarakhand
uttarakhand

देहरादून/हरिद्वार : सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार महाकुंभ में दूसरे शाही में करीब 31 लाख लोगों ने गंगा की आस्था की डुबकी लगाई. हरकी पौड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस भीड़ की तुलना पिछले साल दिल्ली स्थित निजामुद्दीन दरगाह में हुए मरकज से की. जिसका जवाब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिया है.

दरअसल, शाही स्नान के संपन्न होने के बाद सोमवार शाम को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्जुअल प्रेस वार्ता की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि महाकुंभ की तुलना मरकज से नहीं का जा सकती है. क्योंकि मरकज एक हॉल के अंदर था. उस हॉल में घूमने की जगह भी नहीं थी. सभी लोग एक ही हॉल में सोए हुए थे. सभी लोग एक-दूसरे चिपके हुए थे. लेकिन कुंभ में ऐसा नहीं है.

सीएम ने कहा कि हरिद्वार में 16 घाट हैं और महाकुंभ केवल हरिद्वार शहर में ही नहीं बल्कि ऋषिकेश से लेकर नीलकंठ तक फैल हुआ है. ऐसे में कई घाट स्वर्ग आश्रम, त्रिवेणी घाट और लक्ष्मण झूला यहां तक मौजूद हैं. लोग एक ही जगह पर स्नान नहीं कर रहे थे.

सीएम तीरथ सिंह रावत की प्रतिक्रिया

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अखाड़ों को भी शाही स्नान का समय दिया गया था. एक अखाड़ा के जाने के बाद ही दूसरे अखाड़े ने शाही स्नान किया. इसीलिए इसकी तुलना मरकज से कैसे की जा सकती है? हरिद्वार कुंभ को मरकज से तुलना नहीं हो सकती है. मरकज एक घर के अंदर सिमटा हुआ था और महाकुंभ क्षेत्र कई किमी में फैला हुआ है. इसके अलावा गंगा के पास है. इसीलिए तुलना का तो कोई विषय ही नहीं उठता है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का बीजेपी पर तंज, देर से ही सही लेकिन सरकार ने आंखें तो खोलीं

बता दें कि हरिद्वार महाकुंभ के शाही स्नान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सहित डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट के जरिए निशाना साधा था. एक वीडियो पर कमेंट करते हुए ऋचा ने इसे महामारी फैलाने वाला इवेंट बताया था.

देहरादून/हरिद्वार : सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार महाकुंभ में दूसरे शाही में करीब 31 लाख लोगों ने गंगा की आस्था की डुबकी लगाई. हरकी पौड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस भीड़ की तुलना पिछले साल दिल्ली स्थित निजामुद्दीन दरगाह में हुए मरकज से की. जिसका जवाब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिया है.

दरअसल, शाही स्नान के संपन्न होने के बाद सोमवार शाम को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्जुअल प्रेस वार्ता की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि महाकुंभ की तुलना मरकज से नहीं का जा सकती है. क्योंकि मरकज एक हॉल के अंदर था. उस हॉल में घूमने की जगह भी नहीं थी. सभी लोग एक ही हॉल में सोए हुए थे. सभी लोग एक-दूसरे चिपके हुए थे. लेकिन कुंभ में ऐसा नहीं है.

सीएम ने कहा कि हरिद्वार में 16 घाट हैं और महाकुंभ केवल हरिद्वार शहर में ही नहीं बल्कि ऋषिकेश से लेकर नीलकंठ तक फैल हुआ है. ऐसे में कई घाट स्वर्ग आश्रम, त्रिवेणी घाट और लक्ष्मण झूला यहां तक मौजूद हैं. लोग एक ही जगह पर स्नान नहीं कर रहे थे.

सीएम तीरथ सिंह रावत की प्रतिक्रिया

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अखाड़ों को भी शाही स्नान का समय दिया गया था. एक अखाड़ा के जाने के बाद ही दूसरे अखाड़े ने शाही स्नान किया. इसीलिए इसकी तुलना मरकज से कैसे की जा सकती है? हरिद्वार कुंभ को मरकज से तुलना नहीं हो सकती है. मरकज एक घर के अंदर सिमटा हुआ था और महाकुंभ क्षेत्र कई किमी में फैला हुआ है. इसके अलावा गंगा के पास है. इसीलिए तुलना का तो कोई विषय ही नहीं उठता है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का बीजेपी पर तंज, देर से ही सही लेकिन सरकार ने आंखें तो खोलीं

बता दें कि हरिद्वार महाकुंभ के शाही स्नान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सहित डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट के जरिए निशाना साधा था. एक वीडियो पर कमेंट करते हुए ऋचा ने इसे महामारी फैलाने वाला इवेंट बताया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.