नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होने वाला है. इससे पहले एक बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं? अब इस पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा अपडेट दिया है.
दरअसल राजीव शुक्ला आज उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को देखने के लिए मैदान पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर बड़ा बयान दिया है.
क्या भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान ?
राजीव शुक्ला ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, यह फैसला सरकार करेगी. हमारी नीति है कि इंटरनेशनल टूर के लिए हम हमेशा सरकार की अनुमति लेते हैं. ये पूरी तरह से सरकार पर डिपेंड होता है कि टीम को किसी देश में भेजना है और किस में नहीं. भारत को पाकिस्तान भेजने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. भारतीय टीम के पाकिस्तान यात्रा को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हैं'.
Indian government will decide whether cricket team will travel to Pakistan for Champions Trophy next year: BCCI VP Rajeev Shukla
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2024
ऐसे में राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया है कि जब भारतीय सरकार टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति दे देगी, तब ही टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा करेगी. उससे पहले इस बारे में कुछ फैसला नहीं लिया जा सकता है.
भारतीय टीम क्यों नहीं करती पाकिस्तान की यात्रा ?
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक रिश्ते अच्छे नहीं हैं. इन दोनों देशों के बीच अक्सर तनाव का माहौल बना रहता है. साल 2008 में मुंबई में पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं खेली जाती है और भारत किसी भी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम वहां नहीं भेजता है. भारत ने आखिरी बार 15 साल पहले पाकिस्तान में क्रिकेट खेला था. ऐसे में भारत और पाकिस्तान अक्सर हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलते हुए नजर आते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना भारतीय फैंस लग रही है.