नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पिछले तीन दिन से दिल्ली दौरे पर हैं और इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास कार्यों, सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठकें की.
आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पिछले तीन दिवसीय दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पवित्र चार धाम दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया और इसके साथ ही देश में 18 साल से अधिक के सभी लोगों के लिए टीकाकरण मुफ्त करने और राज्य को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को कोविड-19 से लड़ने हेतु हर प्रकार सहायता मिली है, इसके तहत पीएम मोदी के निर्देशों के क्रम में डीआरडीओ द्वारा 500 बिस्तरों वाला अस्पताल भी स्थापित कराया गया. उन्होंने कहा कि 90 दिन की सरकार में अब तक राज्य में ऑक्सीजन, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की संख्या में 9% तक वृद्धि हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए उनका राज्य पूर्ण रूप से तैयार है.
चार धाम यात्रा पर जानकारी देते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सभी कपाट खोल दिए गए हैं और पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है लेकिन वहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी भक्तों के दर्शन पर रोक है. उन्होंने कहा कि स्थिति जैसे ही सुधरेगी, हम चारधाम श्रद्धालुओं के लिए भी खोलने पर विचार करेंगे.
पढ़ें :- काेराेना से जुड़ी सरकारी आंकड़ाें पर प्रियंका ने पीएम माेदी से पूछा 'इतना फर्क क्यों'
अपने तीन दिवसीय दौरे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की और राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा और विकास पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री से उनकी मुलाकात सार्थक रही. राज्य में आई विभिन्न तरह की आपदाओं से निपटने के लिए हमें गृह मंत्रालय का पूरा सहयोग मिला.
तीरथ सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी, इस दौरान उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस स्थिति के साथ ही उत्तराखंड की राजनीतिक स्थिति पर भी उन्हें अवगत कराया. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की और उनके द्वारा की जा रही तैयारी का भी ब्यौरा दिया.