ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से मिले सीएम धामी, पशुधन बीमा समेत इन मुद्दों पर हुई बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. बीती रोज सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी तो आज उन्होंने पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पशुधन बीमा की अवशेष धनराशि अवमुक्त करने, सचल पशु चिकित्सा वाहन मुहैया कराने का आग्रह किया.

Union Minister Parshottam Rupala
सीएम धामी की पुरुषोत्तम रूपाला से मुलाकात
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 12:58 PM IST

देहरादून/दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से मुलाकात की. जहां उन्होंने उत्तराखंड में पशुपालन और डेयरी से संबंधित विषयों पर चर्चा की. इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के अंतर्गत पशुधन बीमा की अवशेष धनराशि अवमुक्त करने का आग्रह किया. साथ ही उत्तराखंड में संचालित सचल पशु चिकित्सा वाहन की सेवाएं 35 विकास खंडों में भी उपलब्ध कराए जाने का भी अनुरोध किया.

  • उत्तराखंड के युवा ऊर्जावान एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी का आज दिल्ली आवास पर स्वागत कर, शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/NfLdSoGyM0

    — Parshottam Rupala (@PRupala) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के विकास में सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में संचालित विभिन्न रोजगार योजनाओं में पशुपालन से संबंधित योजनाओं का महत्वपूर्ण स्थान है. केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के सीमांत पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के पशुपालकों के लिए नेशनल लाइव स्टाॅक मिशन योजना के तहत पशुधन बीमा का संचालन किया जा रहा है.

सीएम धामी ने बताया कि इस योजना के तहत स्वीकृत 40 करोड़ रुपए के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 में 14 करोड़ 26 लाख 25 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई. जिसमें केंद्रांश 8 करोड़ 67 लाख 66 हजार रुपए और राज्यांश 5 करोड़ 58 लाख 59 हजार रुपए था. योजना के तहत उत्तराखंड में पशुधन बीमा के लक्ष्य के सापेक्ष 1,45,451 पशुओं का बीमा किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः मवेशियों की मौत पर पशुपालन विभाग पहली बार देगा मुआवजा राशि, बागेश्वर की घटना पर लिया संज्ञान

वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री से स्वीकृत योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए स्वीकृत बजट की शेष धनराशि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड में पशुपालक के द्वार पर आधुनिक तकनीकी की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 60 सचल पशु चिकित्सा वाहन संचालित किए जा रहे हैं. इनके माध्यम से 58,392 पशुओं की चिकित्सा पशुपालकों के द्वार पर की गई है.

  • आज नई दिल्ली में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री @PRupala जी से भेंट कर उत्तराखण्ड में पशुपालन और डेयरी विकास से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की एवं प्रदेश के सतत् विकास में सहयोग हेतु माननीय केंद्रीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

    इस दौरान माननीय मंत्री जी से… pic.twitter.com/Gparzv34gQ

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से राज्य के शेष 35 विकास खंडों में भी इसी प्रकार की सेवाओं के लिए 786.94 लाख रुपए धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इसमें 764.246 लाख रुपए का केंद्रांश और 22.694 लाख रुपए का राज्यांश रहेगा.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भेड़ बकरियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से पीपीआर उन्मुलन योजना संचालित की जा रही है. साल 2030 तक पीपीआर मुक्त करने के महत्वाकांक्षी टीकाकरण योजना के लिए उत्तराखंड में 14 लाख डोज टीकों की आवश्यकता है. वहीं, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हर संभव सहयोग को लेकर आश्वस्त किया.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ से मिले CM धामी, रानीखेत-लैंसडाउन छावनी बोर्ड को भंग करने की रखी मांग

देहरादून/दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से मुलाकात की. जहां उन्होंने उत्तराखंड में पशुपालन और डेयरी से संबंधित विषयों पर चर्चा की. इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के अंतर्गत पशुधन बीमा की अवशेष धनराशि अवमुक्त करने का आग्रह किया. साथ ही उत्तराखंड में संचालित सचल पशु चिकित्सा वाहन की सेवाएं 35 विकास खंडों में भी उपलब्ध कराए जाने का भी अनुरोध किया.

  • उत्तराखंड के युवा ऊर्जावान एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी का आज दिल्ली आवास पर स्वागत कर, शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/NfLdSoGyM0

    — Parshottam Rupala (@PRupala) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के विकास में सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में संचालित विभिन्न रोजगार योजनाओं में पशुपालन से संबंधित योजनाओं का महत्वपूर्ण स्थान है. केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के सीमांत पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के पशुपालकों के लिए नेशनल लाइव स्टाॅक मिशन योजना के तहत पशुधन बीमा का संचालन किया जा रहा है.

सीएम धामी ने बताया कि इस योजना के तहत स्वीकृत 40 करोड़ रुपए के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 में 14 करोड़ 26 लाख 25 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई. जिसमें केंद्रांश 8 करोड़ 67 लाख 66 हजार रुपए और राज्यांश 5 करोड़ 58 लाख 59 हजार रुपए था. योजना के तहत उत्तराखंड में पशुधन बीमा के लक्ष्य के सापेक्ष 1,45,451 पशुओं का बीमा किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः मवेशियों की मौत पर पशुपालन विभाग पहली बार देगा मुआवजा राशि, बागेश्वर की घटना पर लिया संज्ञान

वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री से स्वीकृत योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए स्वीकृत बजट की शेष धनराशि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड में पशुपालक के द्वार पर आधुनिक तकनीकी की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 60 सचल पशु चिकित्सा वाहन संचालित किए जा रहे हैं. इनके माध्यम से 58,392 पशुओं की चिकित्सा पशुपालकों के द्वार पर की गई है.

  • आज नई दिल्ली में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री @PRupala जी से भेंट कर उत्तराखण्ड में पशुपालन और डेयरी विकास से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की एवं प्रदेश के सतत् विकास में सहयोग हेतु माननीय केंद्रीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

    इस दौरान माननीय मंत्री जी से… pic.twitter.com/Gparzv34gQ

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से राज्य के शेष 35 विकास खंडों में भी इसी प्रकार की सेवाओं के लिए 786.94 लाख रुपए धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इसमें 764.246 लाख रुपए का केंद्रांश और 22.694 लाख रुपए का राज्यांश रहेगा.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भेड़ बकरियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से पीपीआर उन्मुलन योजना संचालित की जा रही है. साल 2030 तक पीपीआर मुक्त करने के महत्वाकांक्षी टीकाकरण योजना के लिए उत्तराखंड में 14 लाख डोज टीकों की आवश्यकता है. वहीं, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हर संभव सहयोग को लेकर आश्वस्त किया.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ से मिले CM धामी, रानीखेत-लैंसडाउन छावनी बोर्ड को भंग करने की रखी मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.