ETV Bharat / bharat

पुंछ मुठभेड़ में शहीद जवानों का पार्थिव शरीर पहुंचा जौलीग्रांट एयरपोर्ट, CM धामी ने दी श्रद्धांजलि

पुंछ में शहीद हुए सूबेदार अजय रौतेला और जवान हरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर रविवार काे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया. एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

पुंछ मुठभेड़
पुंछ मुठभेड़
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 4:45 PM IST

डोईवाला : उत्तराखंड के दो और सपूतों ने आतंकियों से लोहा लेते हुए देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है. मूल रूप से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के रामपुर खाड़ी गांव के रहने वाले सूबेदार अजय रौतेला पुंछ में आतंकियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हो गए. वहीं, पौड़ी के हरेंद्र सिंह भी इस हमले में शहीद हो गए हैं.

रविवार को दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सेना के हेलीकाप्टर से लाया गया. जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है.

CM धामी ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

टिहरी के निवासी थी शहीद अजय रौतेला : शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए टिहरी जिले के अजय रौतेला भी शहीद हो गए हैं. अजय रौतेला की शहादत की खबर मिलते ही उनके पैतृव गांव रामपुर में मातम छा गया. शहीद अजय रौतेला की पत्नी और बच्चे तो वैसे देहरादून में रहते हैं. लेकिन परिवार और सगे-संबंधी खाड़ी के पास उनके पैतृक गांव रामपुर में रहते हैं. अजय रौतेला सेना में सूबेदार के पद पर तैनात थे. अजय रौतेला के परिवार में उनकी पत्नी बिमला (47) और तीन बेटे अरुण (23), अमित (17) और सुमित (17) हैं.

सेना का बयान : रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि भारतीय सेना के सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना द्वारा पुंछ जिले के मेंढर स्थित नर खास जंगल में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह सुरक्षा बलों द्वारा जंगल में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए शुरू किए गए तलाशी अभियान का हिस्सा थे.

14 अक्टूबर को आतंकवादियों के साथ भीषण गोलाबारी के बाद सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह के साथ संचार बाधित हो गया था. सेना ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों के सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह भीषण लड़ाई में शहीद हो गए थे.

पढ़ें : पुंछ में आतंकियों से लोहा लेते उत्तराखंड के दो और सपूतों ने दी शहादत, एक हफ्ते में देवभूमि के चार जवान हुए शहीद

डोईवाला : उत्तराखंड के दो और सपूतों ने आतंकियों से लोहा लेते हुए देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है. मूल रूप से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के रामपुर खाड़ी गांव के रहने वाले सूबेदार अजय रौतेला पुंछ में आतंकियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हो गए. वहीं, पौड़ी के हरेंद्र सिंह भी इस हमले में शहीद हो गए हैं.

रविवार को दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सेना के हेलीकाप्टर से लाया गया. जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है.

CM धामी ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

टिहरी के निवासी थी शहीद अजय रौतेला : शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए टिहरी जिले के अजय रौतेला भी शहीद हो गए हैं. अजय रौतेला की शहादत की खबर मिलते ही उनके पैतृव गांव रामपुर में मातम छा गया. शहीद अजय रौतेला की पत्नी और बच्चे तो वैसे देहरादून में रहते हैं. लेकिन परिवार और सगे-संबंधी खाड़ी के पास उनके पैतृक गांव रामपुर में रहते हैं. अजय रौतेला सेना में सूबेदार के पद पर तैनात थे. अजय रौतेला के परिवार में उनकी पत्नी बिमला (47) और तीन बेटे अरुण (23), अमित (17) और सुमित (17) हैं.

सेना का बयान : रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि भारतीय सेना के सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना द्वारा पुंछ जिले के मेंढर स्थित नर खास जंगल में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह सुरक्षा बलों द्वारा जंगल में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए शुरू किए गए तलाशी अभियान का हिस्सा थे.

14 अक्टूबर को आतंकवादियों के साथ भीषण गोलाबारी के बाद सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह के साथ संचार बाधित हो गया था. सेना ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों के सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह भीषण लड़ाई में शहीद हो गए थे.

पढ़ें : पुंछ में आतंकियों से लोहा लेते उत्तराखंड के दो और सपूतों ने दी शहादत, एक हफ्ते में देवभूमि के चार जवान हुए शहीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.