देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कभी अपनी कार्रवाई को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि सतपाल महाराज जहां भी जाते हैं, वहां अपनी ड्रेस को लेकर भी लोगों का ध्यान खींचते हैं. कैबिनेट मंत्री के साथ साथ धर्मगुरु सतपाल महाराज के देश विदेश में लाखों भक्त हैं. यानी देखा जाए तो पूरी कैबिनेट में वह सबसे ज्यादा चर्चित चेहरा तो हैं ही साथ ही साथ चर्चाओं में रहने वाले मंत्री भी हैं.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज चर्चाओं में इसलिए हैं, क्योंकि नोएडा में हुए एक कार्यक्रम में सतपाल महाराज ने जो ड्रेस पहनी वह बेहद उनको अलग दिखा रही थी. नोएडा में आयोजित साउथ एशियाई लीडिंग ट्रैवल शो में उत्तराखंड की तरफ से सतपाल महाराज ने प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम में सतपाल महाराज ने कुर्ते के ऊपर जो जैकेट पहनी, उसमें तमाम फिल्मों के पोस्टर लगे हुए थे. नागिन, खून भरी मांग, शोले, सीता गीता, सिंघम और अनेक फिल्मों के फ्रंट फोटो के साथ फिल्मों के नाम भी जैकेट पर छपे हुए थे. जैसे ही यह तस्वीरें बाहर आई वैसे ही महाराज एक बार फिर से चर्चा में आ गए.
ये भी पढ़ें: दुबई से लौटे महाराज, बोले- जल्द आएगा अरब से इन्वेस्टमेंट, चारधाम यात्रा पर कही ये बात
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब सतपाल महाराज रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आए हों. महाराज हमेशा से सरकारी बैठकों में, बड़े-बड़े कार्यक्रमों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या योगी आदित्यनाथ या पार्टी का कोई भी कार्यक्रम, सतपाल महाराज अपने कपड़ों से भीड़ में अलग ही दिखाई दे जाते हैं.
उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने शो में पहुंचे थे महाराज: दरअसल, बीते रोज 18 मई को ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए साउथ एशियाई लीडिंग ट्रैवल शो में शुरू किए एग्जिबिशन (SATTE) में सतपाल महाराज ने उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया था. इस कार्यक्रम में खासतौर पर फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने पर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रिलायंस एंटरटेनमेंट, एमवे प्रोडक्शन हाउस आदि कई प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री ने अपनी ड्रेस से सभी का ध्यान आकर्षित किया. इसके साथ ही कार्यक्रम के जरिए सभी फिल्ममेकर्स को उत्तराखंड आने और यहां निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया.
कौन हैं सतपाल महाराज: सतपाल सिंह रावत को सतपाल महाराज के रूप में भी जाना जाता है. सतपाल महाराज का जन्म 21 सितंबर 1951 को कनखल (उत्तराखंड के हरिद्वार की एक कॉलोनी) में हुआ. वह प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु योगीराज परमंत श्री हंस और राजेश्वरी देवी के बेटे हैं.
सतपाल महाराज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य हैं. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के लिए भारत की संसद (15वीं लोक सभा) के निचले सदन के सदस्य भी थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. वर्तमान में, वह उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें: 'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!
राज्य आंदोलन में रहे सक्रिय: सतपाल महाराज ने उत्तराखंड के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. एक सांसद और केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और आईके गुजराल और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु पर उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए दबाव डाला था.