देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 ( uttarakhand assembly election 2022) के लिए आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने महिलाओं, युवाओं के रोजगार और कानून व्यवस्था पर विशेष फोकस किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून में उत्तराखंड बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम समाज के हर वर्ग का विशेष ध्यान रखेंगे.
महिला सशक्तिकरण पर जोर: निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. प्रमुख औद्योगिक शहरों में कार्यरत महिलां के लिए 10 नए महिला आवासा बनाए जाएंगे. राज्य भर में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 500 करोड़ का विशेष कोष बनाया जाएगा.
कानून व्यवस्था: लव जिहाद कानून को और कठोर किया जाएगा. इसके साथ ही महिला थानों की संख्या को दोगुना करते हुए 100 महिला पेट्रोलिंग कारों की शुरुआत की जाएगी. उधमसिंह नगर और हरिद्वार में तीन नई सशस्त्र पुलिस बटालियन बनाई जाएंगी.
पढ़ें: उत्तराखंड के 107 कैंडिडेट दागी, 626 उम्मीदवारों में से 252 करोड़पति
युवा एवं रोजगार पर जोर: युवाओं के रोजगार के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां होंगी. 24 हजार नौकरियां तुरंत दी जाएंगी. युवाओं के लिए मॉडल करियर सेंटर खोले जाएंगे. ऑनलाइन आधुनिकीकरण रोजगार कार्यालय के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. IAS, IPS, IFS अधिकारी, विशेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण और सलाह दी जाएगी. राज्य भर में समर्पित सैनिक प्रशिक्षण स्टेडियम खोले जाएंगे.
ग्रामीण विकास पर जोर: BJP ने अपने दृष्टि पत्र में स्मार्ट विलेज कार्यक्रम बनाया है. राज्य के सभी गांवों को विकसित करने के लिए बीजेपी मिशन चलाएगी. 2025 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए कम से कम एक एटीएम स्थापित किया जाएगा. हर ग्राम पंचायत में सुसज्जित सामुदायिक और मनोरंजन केंद्र खोले जाएंगे. पीएम वाणी योजना के तहत प्रत्येक गांव में वाई-फाई हॉटस्पॉट सुविधा मिलेगी. हर गांव में मजबूत वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली स्थापित की जाएगी. पंचायत स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्यक्रम के लिए एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे. मनरेगा श्रमिकों के वेतन में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि करने की योजना भी है.