ETV Bharat / bharat

मनोनीत मुख्यमंत्री धामी एवं भाजपा नेता शपथ से पहले पहुंचे मंदिर और गुरूद्वारा

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 7:15 AM IST

Updated : Mar 23, 2022, 10:35 AM IST

देहरादून में शपथ लेने से पहले भाजपा नेता मंदिर और गुरुद्वारे में पूजा अर्चना किया. BJP मुख्यालय से जारी सूचना के अनुसार पार्टी के बड़े से लेकर छोटे सभी नेताओं को मंदिरों में पूजा और और गुरुद्वारोंं में जाकर अरदास करने के निर्देश दिए गए थे.

सीएम धामी पहुंचे टपकेश्वर मंदिर
सीएम धामी पहुंचे टपकेश्वर मंदिर

देहरादूनः उत्तराखंड में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भाजपा सरकार आज यानी बुधवार को शपथ ग्रहण करने जा रही है. वहीं शपथ ग्रहण से पहले भाजपा अपने हिंदुत्व के मुद्दे को नहीं भूली है. उत्तराखंड भाजपा ने शपथ ग्रहण से पहले मंदिरों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा है. भाजपा मुख्यालय से यह सूचना सभी भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक दी गई है.

भाजपा नेता मंदिर में

बुधवार को उत्तराखंड में रिपीट कर रही भाजपा की पुष्कर सिंह धामी सरकार का शपथ ग्रहण होना है. वहीं भाजपा जिस हिंदुत्व के दम पर चुनाव जीत कर आई है, उस हिंदुत्व को जीत के बाद भी कायम रखने में जुटी है. पार्टी ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सुबह अपने छोटे से लेकर बड़े नेताओं का मंदिरों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम अनिवार्य रूप से रखा है. यानी कि पार्टी का यह सख्त निर्देश है कि कल होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले तमाम बड़े नेता मंदिरों और गुरुद्वारों में सुबह जाकर पूजा-अर्चना और अरदास करेंगे.
ये भी पढ़ेंः जीतने की भूख पीएम मोदी की सबसे अच्छी आदत : हरीश रावत

PM मोदी-शाह शपथ ग्रहण में आएंगे

उत्तराखंड बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा था. प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड बीजेपी का निमंत्रण स्वीकार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान, त्रिपुरा सीएम बिप्लब कुमार देब भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

इस बार जब बीजेपी चुनाव में उतरी तो तब 10 कैबिनेट मंत्री सरकार में थे. उससे पहले 12 कैबिनेट मंत्री थे. हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 10 रह गई थी. इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि कितने मंत्री बनाए जाते हैं और कितनों को कैबिनेट का दर्जा मिलता है.

देहरादूनः उत्तराखंड में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भाजपा सरकार आज यानी बुधवार को शपथ ग्रहण करने जा रही है. वहीं शपथ ग्रहण से पहले भाजपा अपने हिंदुत्व के मुद्दे को नहीं भूली है. उत्तराखंड भाजपा ने शपथ ग्रहण से पहले मंदिरों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा है. भाजपा मुख्यालय से यह सूचना सभी भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक दी गई है.

भाजपा नेता मंदिर में

बुधवार को उत्तराखंड में रिपीट कर रही भाजपा की पुष्कर सिंह धामी सरकार का शपथ ग्रहण होना है. वहीं भाजपा जिस हिंदुत्व के दम पर चुनाव जीत कर आई है, उस हिंदुत्व को जीत के बाद भी कायम रखने में जुटी है. पार्टी ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सुबह अपने छोटे से लेकर बड़े नेताओं का मंदिरों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम अनिवार्य रूप से रखा है. यानी कि पार्टी का यह सख्त निर्देश है कि कल होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले तमाम बड़े नेता मंदिरों और गुरुद्वारों में सुबह जाकर पूजा-अर्चना और अरदास करेंगे.
ये भी पढ़ेंः जीतने की भूख पीएम मोदी की सबसे अच्छी आदत : हरीश रावत

PM मोदी-शाह शपथ ग्रहण में आएंगे

उत्तराखंड बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा था. प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड बीजेपी का निमंत्रण स्वीकार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान, त्रिपुरा सीएम बिप्लब कुमार देब भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

इस बार जब बीजेपी चुनाव में उतरी तो तब 10 कैबिनेट मंत्री सरकार में थे. उससे पहले 12 कैबिनेट मंत्री थे. हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 10 रह गई थी. इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि कितने मंत्री बनाए जाते हैं और कितनों को कैबिनेट का दर्जा मिलता है.

Last Updated : Mar 23, 2022, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.