देहरादून: उत्तराखंड के एडीजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल जल्द ही बीएसएफ में महानिरीक्षक के रूप में अपना पदभार संभालेंगे. संजय गुंज्याल को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 साल की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. संजय गुंज्याल 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय आदेश जारी किया.
गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी संजीव कुमार द्वारा उत्तराखंड सरकार को आधिकारिक पत्र जारी कर आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द आईपीएस संजय गुंज्याल को राज्य की सेवाओं से कार्य मुक्त कर BSF सेवाओं के नए असाइनमेंट लिए केंद्र में भेजा जाए. बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात आईपीएस संजय गुंज्याल वर्ष 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा की बांस की बोतल को मिलेगा तकनीक का सहारा
जिनके द्वारा देहरादून, हरिद्वार, जैसे कई जनपदों में जिला पुलिस का नेतृत्व करने के साथ ही गढ़वाल रेंज के डीआईजी का कार्यभार संभाला. वहीं 2021 महाकुंभ का सफल संचालन उनके नेतृत्व में हुआ. वर्तमान में आईपीएस संजय गुंज्याल आईजी से प्रमोशन पाकर एडीजी इंटेलिजेंस उत्तराखंड का पदभार संभाल रहे थे. ऐसे में अब उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत गृह मंत्रालय द्वारा बीएसएफ आईजी के रूप में 5 साल के लिए नियुक्त किया गया है.