फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) रविवार को दौरे पर पहुंची. इस दौरान 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
पंचायत चुनाव में धांधली के सवाल पर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि की ये सब भ्रामक है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) धांधली पर विश्वास नहीं करती है. बहुगुणा ने कहा कि आप जीत जाएं तो सब ठीक है. हार जाएं तो सब गलत है.
बहुगुणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोग लोगों का झुकाव बहुत अधिक है. पंचायत चुनाव के दौरान लखीमपुर में महिला के साथ अभद्रता के सवाल पर उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो का सरकार ने संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई की गई थी. रीता बहुगुणा ने कहा कि प्रियंका गांधी 6 महीने में एक बार यूपी आती हैं. कहीं जाती हैं और फोटो खिंचवा कर निकल लेती हैं. यह कोई सही राजनीति नहीं है.
रीता बहुगुणा ने प्रियंका गांधी पूछे सवाल
रीता बहुगुणा ने कहा कि प्रियंका गांधी राजस्थान और पंजाब क्यों नहीं जातीं, जब वहां किसी दलित को मारा जाता है. छत्तीसगढ़ क्यों नहीं जातीं, जहां लोग मार दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह सब जनता समझती है कि आप किसी की तकलीफ को राजनीति में लाभ पाने के लिए उपयोग कर रहे है. यह अच्छी राजनीति नहीं है.
ऑक्सीजन से मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर चीज पर विपक्ष को राजनीति करना उचित नहीं है. जनसंख्या नियंत्रण कानून के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब कानून बन जाएगा तब दो बच्चों से ज्यादा वालों को राजकीय सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा. रीता बहुगुणा ने कहा ऐसा कुछ नही होगा.
इसे भी पढ़े-Pegasus पर बोले चिदंबरम, सरकार जेपीसी बनाए, नड्डा ने कहा- विपक्ष मुद्दाविहीन, आरोप बेबुनियाद